Hawala Money Caught: मध्य प्रदेश की सागर जिला पुलिस ने पड़ी कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो से चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं. यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था. पुलिस ने बताया कि हवाला की रकम कार में सीट के नीचे छिपाई गई थी. कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-भोपाल रोड पर यह कार्रवाई की है.
पुलिस ने आरोपियों को आयकर विभाग (Income Tax Dept) को सौंप दिया है. आयकर विभाग अब मामले की जांच कर रहा है. आयकर विभाग की सागर और जबलपुर की टीम मामले में कार्यवाही कर रही है. वहीं, सागर के मोतीनगर थाने में नोटों की गिनती जारी है.
नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी..