Sagar: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना की तीन छात्राओं को राज्य पुरस्कार, अब राष्ट्रपति पुरस्कार की दौड़ में शामिल

MP News: ये तीनों छात्राएं आगामी सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगी, जहां वो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ढाना के साथ-साथ सागर जिले का भी प्रतिनिधित्व करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: सागर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना (PM Shri Kendriya Vidyalaya Dhana) की तीन छात्राओं ने भारत स्काउट व गाइड गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य पुरस्कार प्राप्त किया है. अब ये छात्राएं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर के शिविर में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी.

सागर के तीन छात्राओं को मिला राज्य पुरस्कार

विद्यालय की छात्राएं शानवी शर्मा, गार्गी गर्ग और नम्रता चौरसिया हाल ही में कटनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड कैंप में विद्यालय का नेतृत्व करते हुए शामिल हुई थीं. इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कुशल नेतृत्व और समर्पण के आधार पर उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया.

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिले से करेंगी प्रतिनिधित्व

अब ये तीनों छात्राएं आगामी सत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगी, जहां वो पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ढाना के साथ-साथ सागर जिले का भी प्रतिनिधित्व करेंगी.

परिवार के साथ गांव में खुशी का माहौल

इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, उप प्राचार्य कौशलेन्द्र सिंह सहित सुशील मिश्रा, राहुल हर्षे, अरुण मिश्रा, मुकेश खटीक, वंशिका सोनकर, निधि मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीं.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी 28 को करेंगे प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर जाएंगे भोपाल

ये भी पढ़े:  Private Schools: MP के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, केवल कागजों पर संचालित हो रहे थे कई स्कूल, यहां देखें लिस्ट

Topics mentioned in this article