Madhya Pradesh News: सागर जिले (Sagar District) के खुरई में गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) औद्योगिक विकास निगम की ओर से इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग दो हजार करोड़ का निवेश आने का दावा किया गया है.
खुरई के सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में आयोजित हुई, इस इन्वेस्टर समिट में मध्य प्रदेश और देश के दूसरे राज्यों से इन्वेस्टर पहुंचे. इस दौरान खुरई में उद्योग स्थापित करने के करार भी हुए. खुरई से विधायक (MLA) और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यहां डेटा सेंटर,प्लास्टिक उद्योग, एथेनॉल आदि से संबंधित उद्योग के MOU हुए हैं, जो लगभग दो हजार करोड़ के हैं.
ये भी पढें: US के राष्ट्रपति बाइडेन के कमांडर डॉग को व्हाइट हाउस से हटाया गया, इस कारण लिया गया एक्शन
स्थानीय लोगों के लिए बढेंगे रोजगार के अवसर
इन उद्योगों के स्थापित होने के बाद लगभग पांच हजार नए रोजगार के अवसर पैद होने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले महीने बीना में पचास हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया थ. पहले से स्थापित बीओ आरएल रिफायनरी के साथ ही पेट्रो केमिकल काम्पलेक्स विकसित होने से पेट्रो केमिकल से संबंधित सहायक उद्योगों के लिए बीना खुरई और सागर में अनुकूल स्थितियां निर्मित होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए निवेशक अब यहां का रुख कर रहे हैं, निवेशकों की सुविधा के लिए एकल खिड़की आवेदन की व्यवस्था यहां पर भी की गई है.
इस अवसर पर खुरई पहुंचे उद्योगपतियों का सम्मान भी किया गया. खुरई व मालथौन तहसील क्षेत्रों में अच्छी कनेक्टिविटी वाले स्थानों पर 4000 एकड़ प्र-शासकीय भूमि का बैंक भी बनाया गया है.