पुलिस की तत्परता से मिला जेवरात से भरा बैग, ईमानदार ऑटो चालक का ASP ने किया सम्मान

MP News: सागर में 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी से भरा बैग महज कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिवार को वापस कराया. इस सराहनीय कार्य से एक रोता हुआ परिवार कुछ ही समय में हंसता हुआ घर लौट सका. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस की तत्परता से एक परिवार की खुशियां वापस लौट आई हैं. गुम हुए जेवरात से भरे बैग को पुलिस ने खोज निकाला और ईमानदार ऑटो चालक को सम्मानित भी किया गया. इसके बाद परिवार बेहद खुश है. पूरी कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी टीम ने की है. 

जानकारी के अनुसार कैलाश रजक, निवासी चितौरा बेरखेड़ी, अपने परिवार के साथ भोपाल से बस द्वारा सागर पहुंचे थे. सागर बस स्टैंड से ऑटो से घर जाते समय उनका एक बैग ऑटो में ही छूट गया, जिसमें करीब ₹5 लाख से अधिक के जेवरात और ₹5,300 नगद रखे हुए थे. बैग गुम होने से परिवार की महिलाएं व्यथित होकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं.

मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा ने तत्काल उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए. उप निरीक्षक चौहान ने बिना विलंब टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कराया.

इस कार्य में ट्रैफिक थाना से प्रधान आरक्षक रेखा रजक, पुलिस कंट्रोल रूम की महिला आरक्षक उर्मिला और रेडियो ऑपरेटर राकेश सुलखिया को लगाया गया. टीम ने तकनीकी दक्षता और सतर्कता का परिचय देते हुए कम समय में संबंधित ऑटो की पहचान कर ली. इसके बाद ऑटो का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा कर आमजन से सहयोग की अपील की गई. फुटेज देखने के बाद ऑटो चालक मुकेश मिश्रा स्वयं बैग लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें बैग में रखे कीमती सामान की जानकारी नहीं थी और बैग ऑटो में ही छूट गया था.

Advertisement

ASP ने की सराहना 

जांच के बाद बैग को संपूर्ण सामान सहित सुरक्षित रूप से रजक परिवार को सौंप दिया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा ने ईमानदार ऑटो चालक मुकेश मिश्रा को सम्मानित कर उनके कर्तव्यनिष्ठ और प्रशंसनीय व्यवहार की सराहना की.

ये भी पढ़ें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित आठ पर केस दर्ज, बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर जलाने के मामले में हुई कार्रवाई 

Advertisement

Topics mentioned in this article