छोटे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, गणेश पंडाल के बहार समीति ने लगाया बोर्ड

Ganesh Pandal Rules: सीहोर जिले में एक गणेश पंडाल के बाहर लगे बोर्ड ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. बोर्ड पर लिखा है कि अगर छोटे कपड़े पहनकर कोई आएगा, तो उसे पंडाल के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीहोर में चर्चा का विषय बना गणेश पंडाल के बाहर लगा बोर्ड

Ban on Short Dresses: हर ओर गणेश उत्सव की धूम है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) नगर में कई स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं पंडालों में विराजमान की गई हैं, जिनके दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन, नगर के जगदीश मंदिर चौराहा पर गणेश पंडाल के सामने लगा बोर्ड खूब चर्चा में है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले युवक-युवतियों को पंडाल में प्रवेश नहीं मिलेगा.

पंडाल समिति ने लगाया बोर्ड

गौरतलब है कि दस दिवसीय गणेशोत्सव चल रहा है. भगत ङ्क्षसह क्लब द्वारा नगर के जगदीश मंदिर चौराहा पर कई सालों से गणेश प्रतिमा विराजित की जा रही है. इस बार समीति द्वारा यहां पंडाल के बहार एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सांस्कृतिक अपील लिखी गई है. लिखा है कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर जाना सख्त मना है. बोर्ड पर लिखा हुआ है कि मंदिर में आने वाली सभी महिलाएं, बालिकाएं एवं पुरुषों से अनुरोध है कि मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए. छोटे वस्त्र जैसे हाफ पैंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटीफटी जीन्स आने पर बाहर से ही दर्शन का सहयोग प्रदान करें.

समिति अध्यक्ष ने कही ये बात

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने बताया कि बोर्ड लगाने का उद्देश्य हमारी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है. मंदिरों में स्वच्छता बनी रही, लोग मर्यादा में आए. बताया कि यहां कोई छोटे कपड़े पहनकर आते हैं, तो हम उसका विरोध करते हैं. अन्य गणेश उत्सव समितियों से भी अपील है कि इस प्रकार वह अपने पंडालों के आगे बोर्ड लगाएं.

ये भी पढ़ें :- CG News: ई-चालान जमा करने के नाम पर खुलकर हो रही ठगी, परिवहन विभाग ने सभी से की खास अपील

Advertisement

हालांकि, छोटे कपड़े पर मंदिर में नो एंट्री के बोर्ड को लेकर शहर के लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे अच्छी पहल मान रहे हैं, तो कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. पूरे शहर में यहां लगा एक बोर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :- जज से पांच अरब की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज, बताया-क्यों लिखा था धमकी भरा पत्र

Advertisement
Topics mentioned in this article