
MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले के मुलताई (Multai) नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ हुई मारपीट की घटना को भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दंगा कराने की साजिश करार दिया. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बैतूल में संघ प्रचारक के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए आईएएनएस से कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह तथाकथित युवकों ने जानबूझकर यह षड्यंत्र रचा है. वे बैतूल में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहते थे, दंगा कराना चाहते थे, लूटपाट करना चाहते थे. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. धर्म गुरुओं से आग्रह है कि वे इस तरह के असामाजिक तत्वों को सही राह दिखाएं, नहीं तो पुलिस का डंडा उन्हें सिखा देगा.
मुलताई में जिला प्रचारक जी के साथ षडयंत्रपूर्वक घटना को अंजाम देने वाले बदतमीजों कान खोलकर सुन लो... pic.twitter.com/tPA61Hkaxr
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 10, 2025
क्या है मामला?
दरअसल गुरुवार की शाम को मुलताई नगर में संघ के प्रचारक यादव का कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उनके साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में पांच युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है. संघ प्रचारक के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही दो समुदायों के लोग सड़कों पर उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. गांधी चैक, बस स्टैंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में नारेबाजी और दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति भी बनी. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि घटना में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को हटा दिया गया है. वहीं दो अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है.
इस आदेश के लागू होने के बाद किसी भी प्रकार की सभा, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : PM SVANidhi Yojana: 13.46 लाख हितग्राहियों को 2 हजार 78 करोड़ रुपये का ऋण; MP देश में नंबर वन
यह भी पढ़ें : Zoho Mail का क्रेज; केंद्रीय मंत्रियों समेत MP के ये दिग्गज नेता अब जोहो मेल पर, स्वदेशी को लेकर हो रही अपील
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया का इरादा क्लीन स्वीप; क्या 38 साल दिल्ली का किला भेद पाएगी वेस्टइंडीज?