विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

RRB की परीक्षा में नकल, Gwalior में पकड़ाएं UP के नकलची, रेल कर्मचारी सहित 3 गिरफ्तार

RPF Exam Cheating: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा के रहने वाले अभ्यर्थी RRB आरपीएफ आरक्षक भर्ती की परीक्षा देते वक्त नकल करते पकड़ाएं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए फ्लाइंग स्क्वाड ने दोनों अभर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

RRB की परीक्षा में नकल, Gwalior में पकड़ाएं UP के नकलची, रेल कर्मचारी सहित 3 गिरफ्तार

Cheating in RPF Exam: ग्वालियर में रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) आरपीएफ आरक्षक भर्ती परीक्षा में दो अभ्यर्थी नकल करते करते पकड़ाएं. साथ ही फ्लाइंग स्क्वाड ने नकल कराने वाले एक कर्मचारी को भी पकड़ा है. फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है, जहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

 ग्वालियर के ग्रामीण बिजौली थाना क्षेत्र के रतिपुरा गांव में स्थित एक निजी कॉलेज बीबीएम में रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RPF आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया गया था, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान वहां ट्रैकिंग के लिए पहुंची फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा. इन दोनों की तलाशी लेने पर नकल करने की पर्चियां मिली.

वहीं दोनों छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम आकाश कटारा और विष्णु सिंह बताया. ये दोनों उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. जब परीक्षा केंद्र पर लगे CCTV कैमरे को खंगाला गया तो उस फुटेज में केंद्र पर कार्यरत नेटवर्क एडमिन नरेंद्र राठौर परीक्षा के वक़्त दोनों अभ्यर्थियों को कुछ देते हुए नजर आए. जिसके आधार पर जांच कराई गई. इस दौरान पता चला कि नरेंद्र राठौर द्वारा उन्हें नकल की पर्चियां उपलब्ध कराई गई थी. बता दें कि नरेंद्र राठौर ग्वालियर के रहने वाले हैं.

केंद्राध्यक्ष और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों अभर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ परीक्षा अधिनियम 1982 के सेक्शन 3 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ भर्ती परीक्षा में नका केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों से 10-10 हजार रुपये में उत्तर की पर्ची देने की डील हुई थी. इधर, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा में नकल कराने वाले रैकेट का सुराग मिला है. अब पुलिस पूरे रैकेट की धरपकड़ कर रही है. वहीं रैकेट का पता लगाने के लिए तीनों आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को भी रेलवे प्रबंधन ने केंद्र से हटा दिया है.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के एसीएम आरके वर्मा ने स्टेशन निदेशक एलआर सोलंकी को पत्र जारी कर कहा है कि कैरिज एंड वैगन के कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र कुमार गौर और स्टेशन मास्टर कार्यालय में तैनात कार्यालय अधीक्षक महेश कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से एग्जाम ड्यूटी से हटा दिया गया है. उन्होंने आगे कहा है कि भविष्य में इन कर्मचारियों को आरआरबी की ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए. बता दें कि आईकॉन कॉलेज में दो अभ्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों अभ्यार्थी आगरा के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़े: Holi Date 2025: होली की तारीख को लेकर बढ़ा भ्रम, जानिए- किस राज्य में कब मनाया जाएगा रंगोत्सव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close