रीवा में लूट, बेटे का दोस्त बता घर में घुसे बदमाश, फिर 15 तोला गोल्ड और लाखों का कैश किया सफाया

Rewa News: बदमाशों ने रमाशंकर तिवारी से पीने के लिए पानी मंगवाया. वो जैसे ही पानी लेकर वापस आए तो बदमाशों ने कट्टा निकाल कर उनकी कनपटी पर तान दी और डराते-धमकाते हुए उन्हें बंधक बना लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के चौराहटा थाना क्षेत्र के रामकुंई गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को घर में अकेला पाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया. बीती रात 3 बदमाश फिल्मी अंदाज में व्यक्ति के घर पहुंचे और यह कहते हुए घर के अंदर घुस गया कि हम आपके बेटे के दोस्त हैं.

तीनों युवक ने पहले पानी पिलाने के लिए कहा. इसके बाद पिस्टल व्यक्ति के कनपटी पर सटाकर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखा 15 तोला सोना और 2 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बेटे का दोस्त बताकर घर में दाखिल हुए थे बदमाश

दरअसल, चौराहटा थाना क्षेत्र के रमकुई गांव के रहने वाले व कोल माइंस मनेद्रगढ़ के रिटायर्ड कर्मचारी रमाशंकर सिंह तिवारी बीती रात घर पर अकेले थे. वहीं उनका पूरा परिवार शहर से बाहर था. बुधवार की रात तकरीबन 8 बजे तीन अज्ञात युवक रमाशंकर सिंह के घर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया और उन्हें बाहर बुलाया. तीनों यह कहकर घर के अंदर घुस गए कि हम आपके बेटे राहुल के दोस्त हैं. राहुल फोन नहीं उठा रहा था, इसलिए हम घर आ गए.

Advertisement

कट्टा से डराकर बनाया बंधक

इसके बाद बदमाशों ने रमाशंकर तिवारी से पीने के लिए पानी मंगवाया. वो जैसे ही पानी लेकर वापस आए तो बदमाशों ने कट्टा निकाल कर उनकी कनपटी पर तान दी और डराते-धमकाते हुए उन्हें बंधक बना लिया. 

Advertisement

15 तोला सोना और 2 लाख कैश लूटकर फरार हो गए बदमाश

इसके बाद बुजुर्ग से घर में रखे सोने के जेवरात और कैश की जानकारी मांगी. बदमाशों ने तलाशी लेते हुए घर की अलमारी में रखे 15 तोला सोने के जेवरात और 2 लाख रुपये से ज्यादा का कैश लूटकर फरार हो गए. वहीं बदमाश फरार होने से पहले रमाशंकर सिंह तिवारी की मोबाइल से सिम निकाल लिया और उन्हें धमकाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया.

बेटी की शादी की खरीदारी करने शहडोल गया था पूरा परिवार

बता दें कि रामाशंकर का पूरा परिवार बेटी की शादी की खरीदारी के लिए शहडोल गया हुआ था और वो घर में अकेले थे. लूट की घटना से डरे सहमे तिवारी ने काफी देर के बाद अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद अगले दिन सुबह रहहटा थाना पहुंचकर उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज कराई. इधर, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़े: Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: KKR ने मारी लंबी छलांग, कोलकाता से हार के बाद SRH को भारी नुकसान, जानें प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?

Topics mentioned in this article