
IPL 2025 Ank Talika: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में एक बार फिर बदलाव हो गया है. KKR से मिली हार के बाद SRH को काफी नुकसान झेलना पड़ा है और टीम 8वें स्थान से खिसककर आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि कोलकाता की टीम अभी भी टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाई है.
अंक तालिका में कौन सी टीम कहां?
4 अंक और प्लस 1.485 रन रेट के साथ पंजाब किंग्स टॉप पर है. 4 अंक और प्लस 1.320 रनरेट के साथ दूसरे स्थान, आरसीबी 4 अंक और प्लस 1.149 रन रेट के साथ तीसरे, गुजरात 4 अंक और प्लस 0.807 रन रेट के साथ चौथे और केकेआर 4 अंक और प्लस 0.070 रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है.
वहीं मुंबई इंडियंस 2 अंक और प्लस 0.309 रन रेट के साथ छठे नंबर पर है. लखनऊ 2 अंक और -0.150 रन रेट के साथ सातवें स्थान, चेन्नई 2 अंक और -0.771 रन रेट के साथ आठवें स्थान पर स्थित है. राजस्थान 2 अंक और -1.112 रन रेट के साथ 8वें स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा हैदराबाद 10वें नंबर पर है.
LSG और MI के बीच आज रोमांचक मुकाबला
IPL 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ की होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में में खेला जाएगा.अभी तक दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं. LSG और MI के बीच आज का मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा. आप इस मैच को टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप (JioHotstar App) पर होगा.
ये भी पढ़े: GT vs MI: क्यों लगा हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना? जानें किस गलती की मिली सजा