Road Accident in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में होली के मौके पर एक दर्दनाक खबर आई. दरअसल, यहां बागेश्वर धाम जा रहा सोलंकी परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के नजदीक ग्वालियर के सोलंकी परिवार का बागेश्वर धाम के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जाते वक्जात हादसे का शिकार हो गया. जिस MP 07 CD 6161 कार में यह परिवार सवार था, वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें घटनास्थल पर पति-पत्नी और एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
हादसे में इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है. उनमें मृतक 46 वर्षीय अमरीश सोलंकी, उनकी 38 वर्षीय पत्नी गीता सोलंकी और 16 वर्षीय बेटी देवांशी सोलंकी शामिल है.
ये हैं गंभीर रूप से घायल
वहीं, अमरीश के 30 वर्षीय भाई विकास सोलंकी, मृतक अमरीश सोलंकी की 10 वर्षीय बेटी नेहा और अमरीश सोलंकी के 12 वर्षीय पुत्र पारी घायल हुए हैं. सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले है. जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Holi 2025: यहां होगी शांतिपूर्ण होली और नमाज, प्रशासन ने की ये बड़ी कार्रवाई
परिजन रजनीश राजपूत ने बताया रात में होली मिलन के लिए सभी बागेश्वर धाम जा रहे थे. तभी कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. घटना के बाद एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं, घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- होली के रंग में सराबोर हुए बाबा महाकाल, भस्म आरती में बाबा संग पुजारियों ने खेली होली, देखें तस्वीरें