MP Road Accident: नेशनल हाईवे नंबर 30 (NH-30) कटनी-बेला सड़क मार्ग पर स्थित बोरी गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां खड़े ट्रक के पीछे कार घुस गई जिससे कार (Car hits Truck) में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. कार सवार सभी लोग नेपाल पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. मृतकों की पहचान विष्णु ठाकुर उर्फ टिंकू, नितिन और जोहेब कबीर के रूप में हुई. विष्णु ठाकुर और नितिन पवार की मौत मौके पर ही हो गई थी. जबकि, जोहेब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार सवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत राहुल रैकवार घायल है जिनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी अमदरा, संजय दुबे ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे एनएच 30 पर एक खड़े ट्रक के पीछे कार घुसने की सूचना डायल 100 को मिली थी. इसके बाद आरक्षक सुखीलाल ,जितेंद्र और नितिन कन्नौजिया मौके पर पहुंचे. उनके पहुंचने तक दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, अन्य घायल थे जिन्हें कटनी जिला अस्पताल भेजा गया. सभी लोग कार क्रमांक एमपी 04 सीवाई 5257 से काठमांडू नेपाल जा रहे थे. अमदरा थाना क्षेत्र के बोरी गांव के पास ट्रक नंबर सीजी 09 जेबी 7299 में पीछे से जा टकराई.
ये भी पढ़ें :- MP Board Result: स्कूली शिक्षा की खुली पोल, इस स्कूल के 85 में से एक भी विद्यार्थी 12वीं में नहीं हुआ पास..
टायर फटने की आशंका
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रही कार ट्रक से कैसे भिड़ी? इस संबंध में चर्चा है कि कार का टायर फट गया जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई , जिनके पहुंचने के बाद सभी बॉडियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें :- पानी की तरह बहाए करोड़ों रुपए, फिर भी ज्यादातर तालाब सूखे, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई अमृत सरोवर योजना