Patwari Aman Sharma Caught taking Bribe: मध्य प्रदेश के भिंड में पटवारी को घूस लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने किसान से जमीन के नामांतरण करने के बदले 42000 रुपये मांगे थे. सोमवार को ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने मेहगांव के जनपद कार्यालय के पीछे एक पटवारी को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. आरोपी पटवारी का नाम अमन शर्मा बताया जा रहा है, जो हल्का नंबर 30 में पदस्थ है.
नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांग की थी 42 हजार रुपये
पकड़ा गया पटवारी जमीन के नामांतरण के नाम और 42 हजार रुपये की मांग की थी. दरअसल, भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के राठिया पुरा के रहने वाले किसान संजय सिंह के ताऊ के हिस्से में दो बीघा जमीन ज्यादा आई थी, जिसे अपने नाम नामांतरण कराने के लिए उसने आवेदन किया था. हल्का 30 में पदस्थ पटवारी अमन शर्मा ने इसी प्रक्रिया के बदले में 42 हजार रुपये की डिमांड की थी. जिसको तीन किस्तों में देना तय हुआ था.
14000 रुपये की रिश्वत ले रहा था पटवारी
हालांकि किसान संजय सिंह ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में की. वहीं शिकायत आने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई. सोमवार को पटवारी पहली किस्त 14,000 रुपये लेने के लिए जनपद कार्यालय के पीछे बुलाया.
लोकायुक्त टीम ने मौके पर आरोपी को धर दबोचा
वहीं लोकायुक्त टीम ने भी पटवारी को पकड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार थी. जैसे ही किसान ने तय रकम सौंपी, पहले से तैयार लोकायुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी को रंगेहाथों पकड़ लिया. इस दौरान टीम ने मौके से पटवारी के हाथों से रिश्वत की राशि जब्त की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसे मेहगांव थाने ले जाया गया, जहां टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.
लोकायुक्त टीआई बलराम सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य के एवज में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़े: DGN डिवीजन के नागेश, जैनी और मनीला ने किया आत्मसमर्पण, कई मुठभेड़ में थे शामिल, 300000 रुपये का था इनाम