Wood smuggled by making fake TP: फर्जी टीपी बनाकर साल लकड़ी की अवैध रुप से तस्करी करने वालों पर रीवा वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है. इनके पास से अवैध रूप से लकड़ियों से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा है. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए चाकघाट में वन विभाग की टीम ने की है. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 20 से 25 लाख रुपए की बताई जा रही है.
ऐसे हुई कार्रवाई
वन विभाग को राजस्थान के जयपुर सहित सहारनपुर में लकड़ी पहुंचने की जानकारी मिली थी. टीम ने बीते 16 जनवरी को जिले के चाकघाट में इन ट्रकों को रोका. पूछताछ में पता चला था कि ये लोग उत्तर प्रदेश के ओबरा से फर्जी टीपी के माध्यम से लकड़ी परिवहन का काम करते हैं. वन विभाग की टीम ने इस गिरोह के मुख्य सरगना निसार अहमद उर्फ हाजी को शहडोल से पकड़ा. इससे पूछताछ की गई. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये पकड़ा गया
विभाग ने उनके पास से दो ट्रक 16 चक्का और एक 14 चक्का पकड़ा है. एक ट्रक पंजाब और दूसरा उत्तर प्रदेश का है. दोनों में लकड़ी लदी हुई थी.अवैध लकड़ी का परिवहन करने वाले तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग पिछले 5 महीने में 20 से 30 बार अलग-अलग राज्यों में लकड़ी की सप्लाई कर चुके हैं, इसका सीधा सा अर्थ है कि करोड़ों की लकड़ी इन लकड़ी तस्करों ने देश के अलग-अलग हिस्से में पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें भोपाल में थमी BCLL बसों की रफ्तार, रोजाना लाखों लोग हो रहे परेशान... ट्रांसपोर्ट जीवन अस्त-व्यस्त
26 जनवरी को करेंगे सम्मानित
अवैध लकड़ी परिवहन के अंतर राज्यीय गिरोह को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वाले आनंद चतुर्वेदी वनरक्षक को उनकी सजगता और कार्रवाई के लिए 26 जनवरी को सम्मानित करने का निर्णय वन विभाग ने लिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम उत्तर प्रदेश की वन विभाग टीम के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के साथ कई जगह तलाशी अभियान भी चल रही है. डीएफओ अनुपम शर्मा और प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा उपवन मंडल अधिकारी पूजा नागल ने जानकारी दी .
ये भी पढ़ें पूर्व प्रेमी ही निकला किडनैपिंग का मास्टरमाइंड, धार पुलिस ने सुलझाया हैरान करने वाला मामला