मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 25 लाख का लहसुन गायब हो गया है. ये लहसुन शाजापुर से गाजीपुर जा रहा था. हालांकि व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने लहसुन को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी ट्रक मालिक को भी हिरासत में ले लिया है. बता दें कि लहसुन लूट की वारदात को पूरी तरीके से फिल्मी तर्ज पर अंजाम दिया गया था.
मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर लहसुन को बेचने का बनाया था प्लान
ट्रक जो एम.एच 18 बी.जी. 5235 2 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शाजापुर से लहसुन को भरकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही थी. ट्रक पर लदी हुई लहसुन की कीमत 25 लाख रुपये थी. दरअसल, ट्रक जैसे ही रीवा पहुंची, यहां गाड़ी मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर लहसुन को बेचने का प्लान बना डाला. इन लोगों ने ट्रक को एक जगह पर ले जाकर लहसुन उतार लिया और ट्रक को लाल गांव चौकी अंतर्गत क्योटी पुल के पास ले जाकर खड़ा कर दिया, जिसे पुलिस ने यहां से बरामद किया.
कैसे खुला लहसुन लूट का राज
2 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शाजापुर से चली ट्रक, जब गाजीपुर नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान व्यापारी ट्रक मालिक के ठिकाने पर पहुंचा. पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब न मिलने पर व्यापारी शमशाद अहमद ने रीवा जिले के गढ़ थाना में लहसुन से भरे ट्रक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक को लाल गांव चौकी अंतर्गत क्योटी पुल के पास से बरामद किया. हालांकि ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों ट्रक से गायब थे. जिसके बाद पुलिस को शक ट्रक मालिक पर गया. क्योंकि शाजापुर से ट्रक के साथ ट्रक मालिक भी आया था.
ये भी पढ़े: मेक इन-इंडिया: भारत में हर साल बनेंगे Apple के 5 करोड़ iPhone, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार