विज्ञापन

Road Accident : महाकुंभ जा रही कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, चार श्रद्धालुओं की मौत, छह गंभीर घायल

Rewa Road Accident : महाकुंभ जा रही एक कार रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई, जिसकी वजह से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई है, जबकि 6 से ज्यादा श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं. रीवा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Road Accident : महाकुंभ जा रही कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, चार श्रद्धालुओं की मौत, छह गंभीर घायल

MP News In Hindi :   प्रयागराज महाकुंभ खत्म होने में अब केवल 24 घंटे का समय बचा है, इसके चलते ज्यादा से ज्यादा लोग कुंभ पहुंचकर अमृत स्नान करने की कोशिश में सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाते हुए निकल रहे हैं. यही तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण बन रही है. रीवा में बड़ा सड़क हादसा हुआ. बता दें, बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से एक फोर व्हीलर एमपी 04 बीसी 2690 में सवार होकर लगभग एक दर्जन लोग गंगा स्नान के लिए निकले थे, उनकी गाड़ी प्रयागराज से केवल 70 से 80 किलोमीटर पहले मनगवां थाना अंतर्गत मढी कला के पास सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई.

फिलहाल सभी की हालत गंभीर

हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, चौथे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मनगवां थाना टीआई वर्षा सोनकर के द्वारा रीवा के संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल और मृतक एक ही परिवार के बताई जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GIS 2025: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज समिट में युवाओं को देंगे फिल्मी टिप्स, समापन समारोह में आएंगे अमित शाह

यह हुए घायल इनकी हुई मौत

रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत, बीती रात तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने खड़े ट्रक को मारी ठोकर. जिसमें चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी, और तुलाराम यदुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि श्याम सुंदर यदुवंशी की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर राजकुमार यदुवंशी, अमर दास यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी, सियाराम यदुवंशी, मानसिंह यदुवंशी, और रमेश बल यदुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों को कराया गया गंगा स्नान, डिप्टी सीएम की पहल पर हुआ विशेष आयोजन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close