विज्ञापन

Spa Center: देर रात पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर मारा छापा, हिरासत में लड़के और लड़कियां

Madhya Pradesh News: रीवा पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया. पुलिस को यहां देह व्यापार की सूचना मिली थी. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीमों ने छापा मारा.

Spa Center: देर रात पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर मारा छापा, हिरासत में लड़के और लड़कियां

Rewa Spa Centers Police Raid: पुलिस की चार टीमों ने रात में एक ही समय में रीवा के दो स्पा सेंटर पर देह व्यापार की शिकायत पर छापा मारा. इस दौरान कुछ युवकों और युवतियों को हिरासत में लिया गया है. एक स्पा सेंटर में पुलिस को जाली तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश करना पड़ा. पुलिस ने स्पा सेंटर को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं.

दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खुटेही स्थित क्यून थाई स्पा सेंटर और समान थाना के बजरंग नगर में संचालित प्लाउड थाई स्पा पर पुलिस को देह व्यापार की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसके चलते पुलिस कुछ स्पा सेंटर पर नजर बनाए हुए थी. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस की चार टीमों ने एक ही समय में छापा मार दिया.

तीन लड़कियां हिरासत में

एक साथ दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई से शहर में चर्चा हो गई है. एक स्पा सेंटर से पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरे स्पा सेंटर में मौजूद लड़कियों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर जाना पड़ा. पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है.

यात्रियों को परेशान करने वाले ऑटो चालकों को रेलवे पुलिस ने पकड़ कर पीटा

वहीं, रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) में शुक्रवार को जीआरपी के एक एसआई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्लेटफॉर्म के अंदर घुसकर यात्रियों को परेशान करने वाले दो ऑटो चालकों को पकड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद जीआरपी ने थाने ले जाते समय उनको जमकर पीटा. जीआरपी पुलिस ऑटो वालों को लंबे समय से रेलवे स्टेशन के अंदर घुसकर यात्रियों को परेशान न करने की हिदायत दे रही थी, लेकिन ऑटो चालक मानने के लिए तैयार नहीं थे.

ये भी पढ़ें- MP News: स्कूल में पूर्व छात्रों ने प्रिंसिपल को जमकर पीटा, सिर में आए 5 टांके

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close