Illegal Arms Supply: इंदौर (Indore) के बाद सतना (Satna) से भी अवैध पिस्टल के तार जुड़ गए हैं. नए खुलासे के अनुसार इंदौर और सतना से रीवा में अवैध हथियारों (Illegal Arms) की सप्लाई होती थी. इससे पहले इंदौर से पिस्तौल लाने वाले गिरफ्तार हुए थे, वहीं अब सतना से अवैध हथियारों का सौदागर पकड़ाया है. एसआईटी (SIT) गठन के बाद लगभग एक दर्जन अवैध पिस्तौल पुलिस बरामद कर चुकी है. मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि रीवा पुलिस इन दिनों नशा और अवैध हथियारों को लेकर सख्त है.
रीवा पुलिस एक्शन में
रीवा पुलिस इन दिनों कोरेक्स और गांजा के अवैध कारोबारी पर धीरे-धीरे नकेल कस रही है. वहीं दूसरी ओर अवैध हथियारों को लेकर भी लगातार मुहिम चला रही है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सीएसपी रीवा रितु उपाध्याय के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था, यह एसआईटी टीम अभी तक लगभग एक दर्जन अवैध हथियार बरामद कर चुकी है.
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध हथियारों की रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए. जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं. लगभग एक दर्जन अवैध हथियारों की बरामदगी इसी ओर इशारा करती है. वहीं दूसरी और पुलिस अवैध हथियारों के सप्लायर पर भी नजर बनाए हुए हैं.
ऐसा है नेटवर्क, यहां से आते थे अवैध हथियार
पूर्व में पकड़े गए दो आरोपियों ने बताया था, अवैध हथियार वह इंदौर से लाया करते थे. रीवा पुलिस को इंदौर के बाद अब सतना से भी अवैध हथियारों की रीवा में लाये जाने की जानकारी मिली. जिसके चलते पुलिस की एक विशेष टीम सतना पहुंची और वहां से एक आरोपी को अवैध हथियार सहित पकड़ कर रीवा ले आई. सतना से एक आरोपी जिसका नाम वीरेश पांडेय बताया गया है को पकड़ा हैं. जिसके पास से एक जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है, पुलिस इंदौर सहित सतना के कुछ और तस्करों की खोज में लगी हुई है. जो अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े हुए है. उसे उम्मीद है, जल्दी ही वह कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां करेगी.
यह भी पढ़ें : रीवा में इंदौर से हो रही थी अवैध हथियारों की सप्लाई, अब पुलिस के हाथों ऐसे लगी बड़ी सफलता
यह भी पढ़ें : Dog Bite: शिवपुरी में आवारा डॉग ने मासूम को बनाया निशाना, होंठ चबाकर ऐसे किया जख्मी
यह भी पढ़ें : MP में झीलों की नगरी बनी टाइगर राजधानी, रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, जानिए इसकी खासियत
यह भी पढ़ें : 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा