Rewa News: कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल बनीं बच्चों की टीचर, रोचक अंदाज में पढ़ाने का वीडियो हुआ वायरल

MP News: कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई जीवन के हर हिस्से में काम आती है. यहां तक कि खाना बनाने जैसे छोटे कामों में भी. उन्होंने उदाहरण दिया कि सब्जियों को धोने और काटने की प्रक्रिया कैसे पोषक तत्वों को बनाए रख सकती है, यह एक शिक्षित आदमी ही समझ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rewa Collector News: रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास उमरी के निरीक्षण के दौरान बच्चों की बहुत रोचक अंदाज में क्लास ली. इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और जीवन में पढ़ाई के महत्व को समझाया. कलेक्टर प्रतिभा पाल जिले में धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए निकली थीं. हालांकि, केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास उमरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की क्लास भी ली.

अपने स्कूल दौरे के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चों की पढ़ाई और जीवनशैली को करीब से देखा. इसके बाद कलेक्टर खुद को बच्चों के साथ बातचीत करने से रोक नहीं पाईं. उन्होंने बच्चों की एक क्लास ली, जहां उन्होंने न केवल उन्हें पढ़ाया, बल्कि जीवन के अहम पाठ भी सिखाए.

बच्चों ने बताया वे क्या बनना चाहते हैं

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या बनोगे? इसके जवाब में एक लड़की ने कहा कि कलेक्टर बनकर न्याय दिलाना चाहती हूं. दूसरी ने कहा कि पुलिस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं. इस पर कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई हर क्षेत्र में मदद करती है. पढ़ा-लिखा व्यक्ति किसी भी काम को बेहतर तरीके से कर सकता है.

ढ़ाई का महत्व समझाया

कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई जीवन के हर हिस्से में काम आती है. यहां तक कि खाना बनाने जैसे छोटे कामों में भी. उन्होंने उदाहरण दिया कि सब्जियों को धोने और काटने की प्रक्रिया कैसे पोषक तत्वों को बनाए रख सकती है, यह एक शिक्षित आदमी ही समझ सकता है.

Advertisement

पसंदीदा विषय और कठिनाइयों पर भी की चर्चा

इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से उनकी पसंदीदा विषयों के बारे में पूछा. इस पर कुछ बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी को पसंदीदा बताया. वहीं, कुठ बच्चों ने गणित और साइंस को कई बच्चों ने कठिन विषय माना. इस पर कलेक्टर ने बच्चों को सलाह दी कि जो विषय कठिन लगता है, उसे दो-तीन बार पढ़ने के बाद वह भी आसान लगने लगता है. मेहनत और निरंतर अभ्यास से हर चुनौती को पार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- अजब MP में 428 करोड़ के 'निवाले में घोटाले' की गजब कहानी: NDTV की रिपोर्ट पर CAG की मुहर

Advertisement

बच्चों की हाजिर जवाबी से प्रभावित हुईं कलेक्टर

बच्चों की चतुराई और जिज्ञासाओं से कलेक्टर बेहद प्रसन्न नजर आईं. उन्होंने कहा कि आप में से हर बच्चा किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकता है, अगर आप लगन और मेहनत से पढ़ाई करें. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अपनी अनूठी पहल से बच्चों को प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को सरल व रोचक तरीके से समझाया. उनकी इस पहल ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित भी किया.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट स्कूल, मोहन सरकार ने बनाया ये कानून

Topics mentioned in this article