CBI का डर दिखाकर सेना के रिटायर्ड अफसर को 24 घंटे रखा Digital Arrest, बैंक अफसर की सतर्कता से ठगों के मंसूबों पर फिरा पानी

Digital arrest News: सेना के 83 वर्षीय रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गंगाराम वर्मा अपनी पत्नी के साथ लेकोडा गांव में रहते है. उन्हें मंगलवार को सीबीआई अफसर बनकर ठगों ने कॉल किया. बताया कि उनके नाम की सिम मनी लॉन्ड्रिंग में यूज हुई है. इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट से वारंट निकला है. लगातार वीडियो कॉल कर उन्हें मिनिस्ट्री के आदेश का भी हवाला देकर बताया कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Digital Arrest in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सेना के रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी को सीबीआई (CBI) में शिकायत का डर दिखाकर शातिर बदमाशों ने 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट में रखा. बुजुर्ग दंपती ठगों की ओर से मांगे गए लाखों रुपये ट्रांसफर करने गए, लेकिन पुलिस और बैंक अधिकारी की सतर्कता से ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.

दरअसल, सेना के 83 वर्षीय रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गंगाराम वर्मा अपनी पत्नी के साथ लेकोडा गांव में रहते है. उन्हें मंगलवार को सीबीआई अफसर बनकर ठगों ने कॉल किया. बताया कि उनके नाम की सिम मनी लॉन्ड्रिंग में यूज हुई है. इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट से वारंट निकला है. लगातार वीडियो कॉल कर उन्हें मिनिस्ट्री के आदेश का भी हवाला देकर बताया कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. ठगों ने तीन लाख रुपये की डिमांड कर किसी को भी यह नहीं बताने की हिदायत दी. डर के कारण दंपती ने किसी को कुछ नहीं बताया और ठगों को पैसे देने के लिए वर्मा बुधवार को नई सड़क स्थित भारतीय स्टेट बैंक में दिए नम्बर पर आरटीजीएस करने पहुंच गए.

बैंक अधिकारी की सतर्कता से छगी से बचे बुजुर्ग

बैंक में वर्मा की हड़बड़ाहट और उन्हें लगातार आ रहे कॉल से सीनियर एसोसिएट प्रियांक को शक हो गया, लेकिन पूछने पर भी वर्मा कुछ बताने को तैयार नहीं हुए. सिर्फ आरटीजीएस की जल्दी करते रहे. नतीजतन शंका होने पर प्रियांक ने अपनी परिचित खाचरोद एसडीओपी आकांक्षा को बताया. आकांक्षा ने पुलिस के ग्रुप पर मामला शेयर किया, तो सीएसपी राहुल देशमुख और दीपिका शिंदे बैंक पहुंच गए. दोनों ने वर्मा को एक घंटे तक विश्वास में लेकर उनका मोबाइल चेक किया. इसके बाद उन्हें फ्रॉड कॉल होने का विश्वास दिलाकर रुपये ट्रांसफर करने से रोक दिया.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे ने बदला रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम, अब इस नाम से चलेगी ये गाड़ी

रात भर रोए दंपती

मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने रात को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. यहां वर्मा ने रोते हुए बताया कि गिरफ्तार होने से उनकी समाज में इज्जत खराब हो जाती. इसलिए किसी को कुछ नहीं बताया और वह रातभर पत्नी के साथ घर में बंद होकर रोते रहे. एसपी ने उनके मोबाइल में आई कॉल औरर मैसेज की जांच कर ठगों को पकड़ने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कर उनका और बैंक कर्मियों का सम्मान किया. साथ ही पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जेल में बंद लखमा को निर्दोष बताकर खुद ही फंस गए डिप्टी सीएम साव, कांग्रेस ने ऐसे दिखाया आईना