Floating Flag: रीवा के युवाओं की अनोखी देशभक्ति, नदी में फहराया तैरता हुआ तिरंगा, 10 साल से लगातार ऐसा कर रहे

रीवा में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का अनोखा नज़ारा देखने को मिला. राजघाट क्लब से जुड़े युवाओं ने त्रिवेणी संगम में करीब 50 फीट गहरे पानी में तैरते हुए तिरंगे को फहराया और राष्ट्रगीत गाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa Republic Day: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर रीवा में एक अद्भुत और नज़ारा देखने को मिला. रीवा किले के पीछे स्थित त्रिवेणी संगम, जिसे राजघाट के नाम से जाना जाता है, वहां तैराकी करने वाले युवाओं के संगठन 'राजघाट क्लब' ने नदी के  50 फीट गहरे पानी में तैरते हुए तिरंगे को फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया. यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है.

बता दें कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम एसएफ मैदान में आयोजित हुआ, जहां जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. वहीं दूसरी ओर, रीवा किले के पास बिहार बिछिया और सोन नदी के संगम स्थल त्रिवेणी घाट पर राजघाट क्लब के सदस्यों ने करीब 50 फीट गहरे पानी में उतरकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगीत का गायन किया.

10 साल पहले लिया था संकल्प

राजघाट क्लब के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल ने बताया कि करीब 10 साल पहले क्लब के युवाओं ने कुछ नया और अनोखा करने का संकल्प लिया था. 15 अगस्त के अवसर पर नदी के बीच जाकर झंडा फहराने का निर्णय लिया गया, जो बेहद चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, युवाओं के जोश और उत्साह के कारण यह संभव हो सका. इसके बाद से से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है और हर वर्ष गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर इसी तरह तिरंगा फहराया जाता है.  

न स्कूल, न शादी, बैगा जनजाति की 'मिलेट्स क्वीन' अब ब्रांड एंबेसडर, PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ, जानें कहानी

VIDEO: मेले में चले बेल्ट और बैट, युवकों के बीच जमकर हुई लात-घूंसों की बरसात, वीडियो वायरल