Action On Short Video: महाकाल मंदिर परिसर में रील और शॉर्ट वीडियो बनाने पर प्रतिबंध? नाराज पुजारी ने उठाई मांग

Mahakal Temple: मौजूदा दौर में एन्फ्लुएंसर ही नहीं, स्मार्टफोन से लैस हर युवा शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं. नाराज पुजारी ने ऐसे लोगों को हिदायत देने के साथ प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Reel and short video ban on mahakal temple

Action on Short Video: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश से लेकर दर्शन तक के कड़े नियम है, अब मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध के बावजूद रील और शॉर्ट वीडियो बनाने पर काफी कार्रवाई को लेकर चर्चा जोरों पर है. खबर है महाकाल मंदिर के पुजारी ने फिल्मी गानों पर रील बनाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और दोषियों करने की मांग उठाई है.

Sadhvi Harsha Richhariya: उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी', मां चलाती हैं बुटीक, पिता कंडक्टर

मौजूदा दौर में एन्फ्लुएंसर ही नहीं, स्मार्टफोन से लैस हर युवा मंदिर में छुप-छुपाकर शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. ऐसे शॉर्ट वीडियो बनाने वालों को मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं. नाराज पुजारी ने ऐसे लोगों को हिदायत देने के साथ प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

महाकाल मंदिर परिसर में निर्मित एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ

गौरतलब है हाल ही महाकाल मंदिर परिसर में निर्मित एक शॉर्ट वीडियो वायरल हुआ था. बताया जाता है एक युवती ने "ये दिल तो प्यार मांगे है, सच्चा दिलदार मांगे है" गाने पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था. रील में युवती सच्चा दिलदार मांगे है लाइन पर भगवान शिव की प्रतिमा की ओर इशारा कर रही है, इस पर पुजारियों आपत्ति जताई है.

मंदिर का शॉर्ट वीडियो को वायरल होने से पुजारी है खासे नाराज

वायरल हुए एक अन्य वीडियो में एक युवती ने महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर नाचते हुए वीडियो बनाया है. मंदिर परिसर में बनाए इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिलने पर मंदिर के पुजारी नाराज हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को मंदिर में मर्यादा से आकर दर्शन करने की हिदायत दी है और प्रशासन से सख्त कारवाई की मांग की है.

चाकुओं से गोदकर ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या, टक्कर के बाद BIKE रिपेयर के पैसे नहीं दिए, तो जान से मार डाला...

महाकाल लोक में एक युवक-युवती का हाथ में हाथ डालकर मस्ती करने का वीडियो सामने आने के बाद मंदिर के एक पुजारी का कहना है कि महाकाल लोक को लोग पर्यटक स्थल समझकर अमर्यादित आचरण कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों को ऐसे लोगों की निगरानी करनी चाहिए.

रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है मंदिर समिति

मंदिर पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति ऐसे रील बनाने वाली महिला और युवतियों पर पहले भी कार्रवाई कर चुकी है, बावजूद इसके लोग मंदिर की मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
केदारनाथ धाम मंदिर में परिसर में शॉर्ट वीडियो बनाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्तराखंड सरकार ने मंदिर परिसर से 50 मीटर के दायरे में वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा रखी है. यदि कोई भी व्यक्ति दायरे में रील बनाते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

महाकाल मंदिर में प्रतिबंधित है मोबाइल, लेकिन परिसर में बनाते हैं रील

सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित है. गेट पर मोबाइल रखने की सुविधा है, बावजूद कई भक्त मोबाइल लेकर मंदिर में चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि आगे और सख्ती से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Suicide Letter: बेरोज़गार कंप्यूटर इंजीनियर ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- 'अलमारी में पैसे रखे हैं चुन्नू, मधु और रौनक को बांट देना'

Advertisement