Rewa Collector Pratibha Pal : मध्य प्रदेश के रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल इस समय राजस्व महा अभियान को लेकर काफी सख्त मूड में नजर आ रही हैं. कलेक्टर का कहना है, "पिछले काफी दिनों से रीवा जिले के राजस्व मामले को लेकर लगातार शिकायतें आ रहीं थी. कहीं पर जनसुनवाई का मामला था, तो कहीं पर समाधान ऑनलाइन का, कहीं पर सीएम हेल्पलाइन का, जिसके चलते लगातार बैठक करके राजस्व विभाग के तमाम अमले को लगातार निर्देशित किया जा रहा था. बेहतर प्रगति दें, जनता से जुड़े हुए मुद्दे को तत्काल सुलझाया जाए".
लगातार आ रहीं थी डीएम के पास शिकायतें
डीएम ने कहा, "लोगों को किसी तरीके की कोई भी शिकायत उन तक न आए, संबंधित एसडीएम अपने-अपने इलाके में लगातार बैठक आयोजित करें. जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका उचित निराकरण करें, उसके बावजूद भी रीवा के कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार शिकायतें पहुंच रही थी. जिसके चलते रीवा कलेक्टर ने पांच एसडीएम के वेतन निकालने पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी है".
ये भी पढ़ें- Go Blue: कल नीला हो जाएगा मध्य प्रदेश, नीले रंग से जगमग होगी सभी इमारतें, जानिए क्या है मामला?
जानें क्यों की गई ये कार्रवाई
इस तरीके का फैसला रीवा में पहली बार देखने में नजर आया है. कलेक्टर रीवा का कहना है, "वर्तमान समय में राजस्व महा अभियान चल रहा है लोगों की अपनी समस्याएं हैं, कहीं पर नक्शा तरमीम है, कहीं पर जमीन की नाप जोख है. कहीं पर बंटवारे का मामला है, ऐसी समस्याएं हैं, जिनका वहीं पर निराकरण किया जा सकता है. इसको लेकर लगातार शिकायतें उन तक पहुंच रही थी. जिसके चलते उन्होंने यह कार्रवाई की है. पूरे मामले को लेकर हमने कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल से बात की, आखिर क्या वजह थी, इतना कड़ा फैसला लेने की सुनिए उनका क्या कुछ कहना था".
ये भी पढ़ें- Road Accident : सीधी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत