Ratlam: त्योहारों को लेकर रतलाम पुलिस अलर्ट, SP अमित कुमार ने शहर का किया निरीक्षण, विशेष गश्त के दिए आदेश

Ratlam Police Alert: बारिश और ठंड के बीच गश्त पर तैनात जवानों के लिए एसपी ने नई व्यवस्था भी की है. अब देर रात गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को गर्म चाय उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वो सतर्क और सक्रिय रह सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam Police Alert: त्योहारों के मद्देनजर रतलाम पुलिस (Ratlam Police) पूरी तरह अलर्ट हो गई है. बारिश के दौरान देर रात एक बजे अचानक एसपी अमित कुमार ने खुद शहर के कई इलाकों में चेकिंग प्वाइंट्स (Checking Points) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां भी मिलीं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.

थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान कई जवान बिना लाठी, हथियार और रजिस्टर के ही ड्यूटी करते मिले. एसपी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए. पिछले साल गणेश चतुर्थी पर बिगड़े हालात को याद दिलाते हुए एसपी ने कहा कि इस बार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

32 संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित, विशेष गश्त के आदेश

एसपी अमित कुमार ने कहा कि शहर में चोरी और नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए 32 संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष चेकिंग और गश्त की जाएगी. जेल से रिहा हो रहे आरोपियों, जिला बदर और हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गश्त पर तैनात जवानों को मिलेगी गर्म चाय

बारिश और ठंड के बीच गश्त पर तैनात जवानों के लिए एसपी ने नई व्यवस्था भी की है. अब देर रात गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को गर्म चाय उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वो सतर्क और सक्रिय रह सकें.

Advertisement

ये भी पढ़े: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया रानी दुर्गावती ओवरब्रिज, MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर देखने उमड़ा जन सैलाब

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

ये भी पढ़े: विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला: आज पांढुर्णा में बरसेंगे पत्थर... बहेंगी खून की नदियां, 600 पुलिस बल-45 डॉक्टर-16 एम्बुलेंस तैनात

Advertisement
Topics mentioned in this article