रतलाम में पेट्रोल पंप पर ASI और बेटे से मारपीट, भाजपा के पूर्व पदाधिकारी सहित 5 पर प्रकरण दर्ज, तीन आरोपी हिरासत में

Ratlam News: घटना की शिकायत ढोढर पुलिस चौकी में दर्ज की गई. पुलिस ने विवेक पोरवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रतलाम जिले के ढोढर क्षेत्र में रविवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई, जहां पेट्रोल कम भरने की शिकायत पर विवाद इतना बढ़ गया कि मावता चौकी में पदस्थ एएसआई मनीष शर्मा और उनके 20 वर्षीय बेटे से पेट्रोल पंप पर मारपीट कर दी गई.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार एएसआई मनीष शर्मा अपनी कार में 1,000 रुपये का पेट्रोल भरवाकर ढोढर स्थित पंप से निकले ही थे. तभी करीब 100 मीटर दूर पेट्रोल गेज (कांटे) पर नजर गई. कांटा पेट्रोल भरने के बाद भी नहीं बढ़ा था. शक होने पर वे वापस पंप पहुंचे और पेट्रोल की पर्ची मांगी.

एएसआई का आरोप है कि पंप संचालक विवेक पोरवाल ने पर्ची देने के बजाय अभद्रता की, जिसके बाद कहासुनी बढ़ गई. इस दौरान विवेक पोरवाल ने अपने चार साथियों को बुलाया और सभी ने मिलकर एएसआई और उनके बेटे पर हमला कर दिया. दोनों को लात-घूंसे और लाठी से पीटा गया.

आरोपियों पर मामला दर्ज

घटना की शिकायत ढोढर पुलिस चौकी में दर्ज की गई. पुलिस ने विवेक पोरवाल सहित पांच लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. विवेक पोरवाल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्व. प्रहलाद पोरवाल का बेटा है और खुद भी रतलाम जिले के भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रह चुका है. चार फरवरी को उसे पद से मुक्त किया गया था. जिस पंप पर मारपीट हुई, वह भी उसी का है.

Advertisement

SP ने दिए तत्काल निर्देश, 3 आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए रतलाम SP अमित कुमार ने जावरा SDOP और ढोढर चौकी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए कुल 5 आरोपियों में से 3 को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने रिमांड प्राप्त कर लिया है. पुलिस टीम फरार आरोपियों पर भी लगातार दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर हुआ हिड़मा: सुकमा में दिवाली, लोगों ने फोड़े पटाखे, कहा-अब खत्म होगा खून का खेल

Advertisement

ये भी पढ़ें:  माड़वी हिड़मा: बीफ खाने का था शौकीन, हर वक्त रहता था थ्री लेयर सिक्योरिटी में ? करीबियों ने बताए थे अनसुने किस्से

Topics mentioned in this article