विज्ञापन

Indore में नवाचार: उपभोक्ताओं को राशन भी पोषण भी! MP में पहली बार शुरु हुआ प्रोजेक्ट, जानिए क्यों है खास?

Indore News: इंदौर में उचित मूल्य की दुकानों को जन पोषण केंद्र के तौर पर अपग्रेड किया गया है. इन केंद्रों में राशन डीलरों को आय का एक और जरिया मिल सकेगा. इन केंद्रों के लिए राशन डीलरों को आसान लोन की सुविधा भी मिलेगी. इन केंद्रों में डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाएगा.

Indore में नवाचार: उपभोक्ताओं को राशन भी पोषण भी! MP में पहली बार शुरु हुआ प्रोजेक्ट, जानिए क्यों है खास?
Indore News: जन पोषण केंद्र

Indore News: इंदौर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों (Ration Shop) की सूरत और सीरत बदलने लगी है. अब शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद और अन्य पोषण सामग्रियां भी उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की गई हैं. इन दुकानों से जैविक उत्पाद भी उपलब्ध कराये जाने के लिए उचित मूल्य दुकान आदर्श महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार बाणगंगा इंदौर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित कर जनपोषण केन्द्र का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में VC के माध्यम से केन्द्रीय संयुक्त सचिव खाद्य विभाग रविशंकर, ज्वाईंट डायरेक्टर एनएफएसए भारत सरकार जय पाटील समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

क्या है ये प्रोजेक्ट?

उचित मूल्य दुकानों को अपग्रेड करके 30 जन पोषण केन्द्र बनाए गए हैं. जिनकी शुरूआत भी हो गई है. इन दुकानों से राशन के साथ पोषण संबंधी मोटा अनाज, दाले, सब्जियां, दूध, पनीर, मसाले भी मिलेंगे. प्रदेश में पहली बार इंदौर में शुरू हुए इस अभिनव प्रोजेक्ट की सराहना भी हुई है.

CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

जन पोषण केन्द्र के शुभारंभ उपरांत लगभग 50 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने मोटा अनाज, दाले, दूध ,दही, घी, मसाले आदि खरीदे. स्थानीय उपभोक्ताओं ने उचित मूल्य दुकान पर उक्त सामग्री की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राशन के साथ अब अन्य सामग्री भी खरीदने के लिए कहीं दूसरी जगह नहीं जाना पडेगा.

उचित मूल्य की दुकानों पर जन पोषण केन्द्र शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को तो लाभ होगा ही, इसके साथ ही राशन डीलरों की आय में भी वृद्धि होगी और लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मिलेंगे. जन पोषण केंद्रों में पोषण से जुड़े उत्पादों का भंडारण होगा. इन केंद्रों में राशन डीलरों को आय का एक और जरिया मिल सकेगा. इन केंद्रों के लिए राशन डीलरों को आसान लोन की सुविधा भी मिलेगी. इन केंद्रों में डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : School Chale Hum Abhiyan: इस साल MP में 1 से 4 अप्रैल तक स्कूल चले हम अभियान, जानिए कैसा है शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: 23 हजार 162 परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि, CM ने कहा- हर श्रमिक खास

यह भी पढ़ें : MP जल्द बनाएगा अपनी Space Policy, इसरो का सेंटर खोलने का होगा प्रयास, 'इनोवेशन हब बनेगा प्रदेश'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close