RIM: राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने जबलपुर में पादरियों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन की धमकी दी

Rashtriya Isai Mahasangh: आरआईएम जबलपुर जिला समन्वयक अतुल जोसेफ ने कहा, ‘‘तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन जबलपुर कैथोलिक डायोसीज के ‘विकर जनरल' फादर डेविस जॉर्ज और जबलपुर डायोसीज कॉरपोरेशन के सचिव फादर जॉर्ज थॉमस पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. यह हमला ‘लेंट' के दौरान हुआ और वह भी पुलिस के सामने.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jabalpur News: ईसाईयों के संगठन का विरोध
जबलपुर:

Rashtriya Isai Mahasangh: ईसाइयों के एक संगठन राष्ट्रीय ईसाई महासंघ (RIM) ने गुरुवार को धमकी दी कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में तीन दिन पहले दो पादरियों पर कथित रूप से हमला करने वाले दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अगर पुलिस (Police) मामला दर्ज करने में विफल रहती है तो वह रामनवमी (Ram Navami 2025) के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगा. पादरी और शिक्षाविद् डेविस जॉर्ज उन लोगों में शामिल हैं जिन पर 31 मार्च को रांझी थाना परिसर में हमला किया गया था. डेविस जॉर्ज यहां सेंट अलॉयसियस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और प्रबंधन संस्थान द्वारा 2010 का 'प्रख्यात शिक्षाविद् पुरस्कार' भी शामिल है.

SP का क्या कहना है?

जबलपुर रांझी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार साहू ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘जांच जारी है. हम (पीड़ितों के) बयान दर्ज कर रहे हैं और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करेंगे.'' फादर डेविस से फोन पर संपर्क करने के प्रयास विफल रहे. उनके सहयोगियों ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं.

Advertisement

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने क्या कुछ कहा?

आरआईएम जबलपुर जिला समन्वयक अतुल जोसेफ ने कहा, ‘‘तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन जबलपुर कैथोलिक डायोसीज के ‘विकर जनरल' फादर डेविस जॉर्ज और जबलपुर डायोसीज कॉरपोरेशन के सचिव फादर जॉर्ज थॉमस पर हमला करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. यह हमला ‘लेंट' के दौरान हुआ और वह भी पुलिस के सामने.''

Advertisement

Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

उन्होंने कहा, ‘‘अब बहुत हो गया. हम इन हमलों पर चुप नहीं बैठने वाले हैं. हम शहर में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो रामनवमी के बाद जबलपुर बंद का आह्वान करेंगे. दो पादरियों समेत कम से कम छह लोगों पर हमला किया गया। हमारे पास हमले की वीडियो क्लिप हैं.''

यह भी पढ़ें : MP High Court: नियम विरुद्ध हॉस्पिटल्स पर क्या एक्शन हुआ? कोर्ट ने रिपोर्ट्स पेश करने को कहा, जानिए मामला

यह भी पढ़ें : Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से रामराजा सरकार की सजावट, 21 क्विंटल लड्‌डू, ओरछा में रामनवमी की धूम