Balrang 2024: राष्ट्रीय बालरंग समारोह में 22 राज्यों के बच्चों की भागीदारी, तीन दिनों तक होंगे कार्यक्रम

Balrang Mahotsav 2024: राष्ट्रीय बालरंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. तात्कालिक भाषण, लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, सामुहिक लोक नृत्य, वेद पाठ, नृत्य नाटिका, योग विधा पर स्टूडेंट अपना हुनर दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rashtriya Balrang 2024: विद्यालयीन छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के मकसद से 3 दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंग की शुरूआत 20 दिसम्बर से भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा मानव संग्रहालय (Indira Gandhi Rashtriya Manav Sangrahalaya) में हो रही है. स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) का राष्ट्रीय बाल रंग स्कूली बच्चों (School Children) की सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित कर अभिव्यक्ति के विविध अवसर प्रदान करता है. यह महोत्सव भारत की शाश्वत संस्कृति का संदेश वाहक है. अनेकता में एकता, भारतीय संस्कृति की विशेषता है. अपनी सांस्कृतिक विशिष्टता का सहेजे विभिन्न प्रांतों के बच्चे यहां पहुंचते हैं.

ऐसे होगी शुरुआत

20 दिसम्बर को बाल रंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी. बालरंग समारोह का शुभारंभ स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक, साहित्यिक, निबंध लेखन, चित्रकला और केलीग्राफी प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से आयोजित होंगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 संभागों के करीब एक हजार बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे.

21 और 22 दिसम्बर को देश के 17 राज्यों सहित 5 केन्द्र शासित प्रदेश के 15 हजार बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. राष्ट्रीय बाल रंग में लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी. इनमें हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मध्यप्रदेश, सिक्किम, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं पुडुचेरी शामिल हैं.

इंदिरा मानव संग्रहालय में बच्चों में साहसिक एवं अनुशासन की भावना को मजबूत करने के लिये स्काउट केम्प भी लगाया जायेगा. इनमें बच्चे जंगल केम्प, रिवर क्रॉसिंग, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, वॉच टॉवर, रॉक क्लाईम्बिंग और वॉल रेपलिंग जैसी गतिविधियों में अपना प्रदर्शन करेंगे.

विजन-2047 पर केन्द्रित प्रदशर्नी

बाल रंग के दौरान 20 से 22 दिसम्बर तक विजन-2047 थीम के अंतर्गत बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शनी में देश की विविधता वाली संस्कृति देखने का अवसर भी मिलेगा. इनमें जीवन कौशल, एक भारत श्रेष्ठ भारत, खेलो इंडिया, श्री अन्न खाद्यान्न, व्यावसायिक शिक्षा से रोजगार, अंतरिक्ष विज्ञान, जलवायु परिवर्तन विषय को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है.

Advertisement

फूड जोन और प्रतियोगिताएं

बाल रंग में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इसके साथ ही परिसर में हस्तशिल्प पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. बाल रंग में तात्कालिक भाषण, लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, सामुहिक लोक नृत्य, दिव्यांगजनों की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, वेद पाठ, नृत्य नाटिका, योग जैसी अनेक प्रतियोगिताएं होंगी. बाल रंग में 20, 21 और 22 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन होंगे.

यह भी पढ़ें : PM Poshan Abhiyaan: एक करोड़ से अधिक मिड डे मील, CM मोहन ने अक्षय पात्र रसोई को लेकर ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakal के नाम पर ठगी, श्रद्धालुओं को ऐसे फंसाया, इनको हुई जेल, कर्मचारी किए गए सस्पेंड

यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर ने खुद कर लिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें : BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?