Paradox Bhasma Aarti: युवाओं के बीच में अपनी खास पहचान रखने वाले और एमटीवी हसल शो के प्रतिभागी पैकाडॉक्स शुक्रवार, 17 जनवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के भस्म आरती में अपने माता-पिता के साथ हिस्सा लिया. भस्म आरती (Ujjain Bhasma Aarti) के बाद उन्होंने हर हर महादेव का जयघोष किया और दर्शन की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की. तनिष्क उर्फ पैराडॉक्स युवाओं के पसंदीदा रैपर है. उनके इंस्ट्राग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर है.
पैराडॉक्स ने की तारीफ
पैराडॉक्स ने बाबा के दर्शन के बाद जय महाकाल का उदघोष करते हुए दर्शन व्यवस्था की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को भी अच्छी तरीके से आशीर्वाद मिला और वह यहां की व्यवस्थाओं को एक्सप्लेन नहीं कर सकते.
रैपर तनिष्क सिंह उर्फ पैराडॉक्स ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की.#Paradox | #MahakalTemple pic.twitter.com/50AeyRUwry
— NDTV India (@ndtvindia) January 17, 2025
गणेश स्वरूप में बाबा महाकाल
शुक्रवार, 17 जनवरी को तड़के चार बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलते ही पुजारियों ने गर्भगृह में सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया. इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से महाकाल का अभिषेक कर हरि ओम' जल भी अर्पित किया. भगवान महाकाल को त्रिपुंड और कमल के फूलों की माला अर्पित कर गणेशजी के स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया. इसके बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढककर भस्म अर्पित की गई.
ये भी पढ़ें :- Video: फूट-फूट कर रोती नजर आईं Mahakumbh की सबसे 'खूबसूरत साध्वी' हर्षा रिछारिया, बोलीं- बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं
ये कलाकार भी ले चुके हैं बाबा का आशिर्वाद
बाबा महाकाल के दर पर आर्शीवाद लेने के लिए इससे पहले एक्टर सोनू सूद, गोविंदा, अक्षय कुमार, सारा अली खान, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेई, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शैलेश लोढ़ा, दलजीत दोसांझ, कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस, रेमो डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, जया प्रदा, अनुपम खेर, रेखा, रिमी सेन, अनुराधा पौडवाल, मधुर भंडारकर, टीनू आनंद और साउथ के एक्टर भी आ चुके हैं. इसके अलावा, क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, एमएस धोनी, सुशील शर्मा सहित कई खिलाड़ी बाबा का आशीर्वाद लेने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :- Mahakumbh 2025: पाकिस्तान में महाकुंभ की धूम! टॉप-10 गूगल सर्च में सबसे ज्यादा इस्लामिक देश