विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2025

मऊगंज में रेप पीड़िता का दर्दनाक प्रसव, नवजात की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: मऊगंज में एक नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसमें आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक किशोरी का शोषण किया. किशोरी ने अस्पताल में एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ घंटों बाद ही नवजात की मौत हो गई.

मऊगंज में रेप पीड़िता का दर्दनाक प्रसव, नवजात की मौत, आरोपी गिरफ्तार

MP Crime News: मध्य प्रदेश मऊगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यहां की एक रेप पीड़िता आदिवासी नाबालिग किशोरी, जो दुष्कर्म की शिकार हुई थी, ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सिविल अस्पताल मऊगंज में एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. लेकिन जन्म के कुछ ही घंटों बाद नवजात की मौत हो गई. 
किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और इस जघन्य अपराध के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के अनुसार, मऊगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली इस किशोरी के साथ फिरोज खान उर्फ जानू, पुत्र आशिक खान, निवासी पन्नी पथरिहा, ने शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म किया. इस दरिंदगी के परिणामस्वरूप किशोरी गर्भवती हो गई. दो दिन पहले किशोरी के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. 

नवजात की हुई मौत 

मंगलवार रात अचानक किशोरी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे तुरंत मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. किशोरी का गर्भ साढ़े आठ महीने का था. अस्पताल में किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की हालत नाजुक होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. 30 अप्रैल की सुबह 8 बजे डॉक्टरों ने नवजात की मृत्यु की पुष्टि की. 

इलाके में आक्रोश 

इस घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. पुलिस ने आरोपी फिरोज खान के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पीड़िता को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस घटना ने समाज में महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close