Loksabha Election: दस्यु रमेश सिकरवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की कही बात, कांग्रेस से नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ेंगे...

Sheopur Lok Sabha Seat: मध्य प्रदेश के श्योपुर लोकसभा सीट से पूर्व दस्यु चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा है, लेकिन अगर टिकट नहीं मिलता है तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजनीति के रण में उतरेंगे पूर्व दस्यु

Sheopur News: मुरैना- श्योपुर लोकसभा सीट (Sheopur Lok Sabha Seat) से रमेश सिकरवार (Ramesh Sikarwar) ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से टिकट मांगा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को उन्होंने अपना मित्र बताया. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर संसदीय सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. बता दें कि रमेश सिकरवार पूर्व में दस्यु (Bandit) रह चुके हैं. अब वह समाज सेवा करने के लिए राजनीति में उतरना चाहते हैं. फिलहाल वह खेती करके अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

जमीन विवाद को लेकर चलाई थी बंदूक

1970 में अपने हक की जमीन के लिए बंदूक उठाकर बागी बनने वाले चंबल के पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार समाज सेवा के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं. वह मुरैना -श्योपुर संसदीय इलाके से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट भी मांग रहे हैं. टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं.

राजनीति में आकर करना चाहते हैं समाज सेवा

2024 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार चुनावी रण में उतरकर राजनीति के जरिए समाज सेवा का मन बना रहे हैं. फिलहाल वह श्योपुर के आदिवासी विकासखंड कराहल के लहरोनी गांव में रहते हुए खेती बाड़ी करके अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

पूर्व दस्यु फिलहाल अपना रहें गांधीवाद

1970 से 1980 के दशक तक चंबल के बीहड़ों में सिकरवार की बंदूक गरजती थी. लेकिन, 1984 में आत्मसमर्पण करने के बाद पूर्व दस्यु सिकरवार आज बड़ी ही सादगी के साथ गांधीवादी बनकर रह रहे हैं.

Advertisement

इसलिए आना चाहते हैं राजनीति में

पूर्व दस्यु रमेश सिकरवार राजनीति में आने की वजह बताते हुए कहते हैं कि आज की राजनीति बदल चुकी है. नेता आज चुनाव जीतने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादों का ऐलान करके भ्रष्टाचार में डूब जाते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. उनका कहना है कि वह राजनीति की मदद से समाज सेवा का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें :- MP News: सबसे बड़े एयर टर्मिनल पीएम मोदी ने जनता को किया समर्पित, इन सुविधाओं से है लैस

Advertisement

'इस सीट पर मैं ही जीत दिला सकता हूं '

मुरैना श्योपुर से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट मांगने वाले रमेश सिकरवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपना मित्र बताते हुए कहते हैं कि कांग्रेस को इस सीट पर वो ही जीत दिला सकते हैं. अगर कांग्रेस उन्हें टिकट नहीं देती तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें :- Mouthfreshners: मुंह से आ रही दुर्गंध को दूर करती हैं किचन में रखी ये चीजें, समस्या से जूंझ रहे हैं तो जरूर आजमाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article