MP में कोहरे का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 22 लोग घायल

Rajgarh Road Accidents: कथा से घर लौटते समय राजगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Road Accidents: मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि  22 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, भिंड में कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने बिजली के खंबे को टक्कर मार दी.

भिंड में बड़ा सड़क हादसा 

इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी की हालत गंभीर है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. यह घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के भारौली तिराहे की है. 

राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा

इधर, कथा से घर लौटते समय राजगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया. राजगढ़ जिले के कुरावर समीप पीलूखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि सभी घायलों को भोपाल रेफर किया है.

2 की मौत, 16 लोग घायल

राजगढ़ के गोपालपुर थाना के अहमदपुर के करीब 30 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से सुकली ग्राम पंचायत में कथा सुनने गए थे. हालांकि ये सभी कमल किशोर नागर की कथा सुनकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पीलूखेड़ी में यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 लोग सवार थे. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. इन सभी घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 18 घंटे बाद भी नहीं हटा कुसुम स्टील प्लांट का मलबा, एक मजदूर की मौत, 3-4  श्रमिक के दबे होने की आशंका

Topics mentioned in this article