MP Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन नाबालिग लड़कियों को खिलचीपुर पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है. हीरापुर गांव में रंगपंचमी के दिन बुधवार को तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गयी थी. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियों घर से मेला घूमने जाने का कहकर घर से निकली थी. पुलिस को मामले में CCTV से अहम जानकारी मिली थी.
परेशान थे परिजन
लापता होने के बाद बच्चियों के घर में मातम पसरा हुआ था और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. परिजनों ने बुधवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी. खिलचीपुर पुलिस ने राजगढ़ की मोहनपुरा कॉलोनी के एक मकान से तीनों बच्चियों को ढूंढ निकाला है.
ये भी पढ़ें :- Indore News: युवती को लगी आंख में गोली, अस्पताल में छोड़कर भागे कुछ लोग
हुलिया बदलने की कोशिश
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बरामद होने के समय तीनों नाबालिगों के बाल कटे हुए थे और उनका पूरा हुलिया बदला हुआ था. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने मारी गोली