MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में स्कूल चलो अभियान (School Chalo Abhiyan) के तहत जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सीएम राइस पहुंचे. वहां उन्होंने नए एडमिशन वाले बच्चों को बैग और किताबें वितरण की. इसके बाद कलेक्टर अचानक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिला पुस्तकालय (Rajgarh Library) पहुंचे. वहां पर राजगढ़ सहित जिले भर के अलग-अलग तहसील के छात्र आगामी एमपीएससी, यूपीएससी, रेलवे संविदा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनसे कलेक्टर ने बात की और उन्हें मोटिवेट किया.
पढ़ाई के दिए टिप्स
छात्रों के बीच अचानक पहुंचे कलेक्टर ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पढ़ाई के अलग-अलग टिप्स दिए. वहीं, आगामी दिनों में छात्रों के लिए काउंसलिंग के लिए एक काउंसलर की व्यवस्था भी करने की बात कही. कलेक्टर ने छात्रों से मोबाइल से दूरी बनाने के लिए भी बात रखी और पढ़ाई में अधिक समय के सुझाव दिए.
ये भी पढ़ें :- Fake Journalist: फर्जी पत्रकार करता था नो एंट्री में ट्रक से वसूली, ट्रैफिक पुलिस के पहुंचते ही हो गए फरार... जानें-पूरा मामला
डिजिटल होगी लाइब्रेरी
जिला कलेक्टर गिरीश ने लाइब्रेरी डिजिटल करने की बात कही. इस दौरान डीपीसी राजेंद्र यादव, बीआरसी दीपक चौधरी, एपीसी ओपी नामदेव प्रवीण सक्सेना, लाइब्रेरी प्रभारी आशीष कौशिक, जन शिक्षक विष्णु प्रसाद सोनी कुशल राव सहीत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :- CRPF Foundation Day: जवानों का हौसला बढ़ाने देर रात नीमच पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जानें पूरा शेड्यूल और जुड़ा इतिहास