मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh Bus Accident) के पचोर कस्बे के पास इंदौर से अशोकनगर जा रही यात्री बस ओवर ब्रिज की दीवार से टकराकर नीचे गिर गई. इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हैं. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल चला रहा है. बता दें कि घटना पचोर से कुछ ही दूरी पर स्थित सारंगपुर रोड के सतगुरु होटल के पास की है.
अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिरी बस
यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर (Indore) से अशोकनगर (Ashoknagar) की ओर जा रही थी. इस दौरान बस में सवार यात्री सो रहे थे तभी बस ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई. हालांकि एक्सीडेंट कैसे और क्यों हुआ , इसका कारण सामने नहीं आ पाई है. हालांकि कुछ यांत्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने लगी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के नीचे गिर गई.
बता दें कि इस बस पर 43 लोग सवार थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 लोग घायल हो गए हैं. दो मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि 9 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से पचोर अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जांच में लगे हुए. हालांकि हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया है.
ये भी पढ़े: Rajgarh Bus Accident: MP के राजगढ़ में ओवरब्रिज से नीचे गिरी बस... 2 की मौत, 40 लोग घायल