विज्ञापन

Rajaswa Mahaabhiyan: अगले एक महीने तक एमपी में चलाया जाएगा राजस्व महाअभियान, लंबित प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य

MP News in hindi: 15 नवंबर से पूरे प्रदेश में एक महीने तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की कोशिश की जाएगी. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने खास निर्देश दिए हैं.  

Rajaswa Mahaabhiyan: अगले एक महीने तक एमपी में चलाया जाएगा राजस्व महाअभियान, लंबित प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य
सीएम मोहन यादव ने दी राजस्व महाअभियान की जानकारी

Latest News in hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजस्व विभाग बड़ी कार्रवाई करने वाली है. 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक महीने तक पूरे प्रदेश में राजस्व महाअभियान (Revenue Mahaabhiyan) चलेगा. लंबित राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण और अभिलेख त्रुटियों को सुधारने के लिए ये खास अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने इस योजना को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अभियान की समन्वय और प्रगति सुनिश्चित करेंगे. इस महाअभियान में जिला स्तर पर कलेक्टर भी अहम भूमिका निभाएंगे.

इनको बनाया गया नोडल अधिकारी

राज्य स्तर पर अपर संचालक मध्य प्रदेश, भू-अभिलेख प्रबंधन भोपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इनके दिशा-निर्देश पर पूरे प्रदेश में महाअभियान चलाया जाएगा. अधिकारी ही अभियान की समन्वय और प्रगति सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और पूरे राज्य में इसके प्रभावी संचालन के लिए सभी अधिकारी सजग रहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- MP: बीजेपी नेता के साथ बदसलूकी! थाना प्रभारी को पड़ गई भारी,  SP ने की ये कार्रवाई

जुलाई में इससे पहले हुआ था महाअभियान

बता दें कि इससे पहले सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जुलाई महीने में राजस्व महाअभियान का संचालन किया था. इस तरह के अभियान से पूरे प्रदेश में लंबित राजस्व के मामले एक साथ बड़ी संख्या में निपट सकते है. 

ये भी पढ़ें :- प्लंबर वारिस खान ने ऐसा क्या कर दिया? सीएम मोहन ने बताया मध्य प्रदेश का गौरव, 1 लाख भी दिया इनाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close