राजा नल दमयंती का किला और लोड़ी माता मंदिर के बीच रोपवे का ऐलान, CM ने लाडली बहनों के लिए भी की ये घोषणा

Shivpuri Ropeway: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नरवर के ऐतिहासिक राजा नल दमयंती के किले को लोड़ी माता मंदिर से जोड़ने के लिए रोपवे योजना को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना शिवपुरी जिले में स्थित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav Shivpuri Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को नरवर के ऐतिहासिक राजा नल दमयंती के किले को लोड़ी माता मंदिर से जोड़ने के लिए रोपवे योजना को मंजूरी दे दी है. शिवपुरी जिले में स्थित यह जगह लोगों के लिए काफी लाभदायक रहेगी. स्थानीय लोग इसकी वर्षों से मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजा नल दमयंती के ऐतिहासिक महत्व के स्मारक को सहेज कर मध्य प्रदेश की धरती सदैव गौरवान्वित महसूस करती है.

सीएम ने करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर जनता को विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे सदैव विकास के पक्षधर हैं और मध्य प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार के सहयोग के साथ मिलकर क्षेत्र और प्रदेश का लगातार विकास करती रहेगी.

लाड़ली बहनों को दिवाली से मिलेंगे 1500 महीने

प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि लाडली बहनों को दिवाली से मध्य प्रदेश सरकार 1250 की जगह हर महीने 1500 देने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह राशि मध्य प्रदेश की महिलाओं को सबल बनाकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम कर रही है.

Advertisement

कांग्रेसी करते हैं महिलाओं का अपमान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी लगातार महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी तो यहां तक कहते हैं कि मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं और सरकार से मिल रही राशि का दुरुपयोग करती हैं, लेकिन भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है. मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि समय आने पर जब कांग्रेसी वोट मांगने आए तो उनका अपमान याद जरूर रखना.

शिवपुरी का रहने वाला हूं, शिवपुरी आया हूं- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह महाकाल की नगरी उज्जैन के रहने वाले हैं, जो शिव की नगरी है और यह नगर भी शिव की नगरी के नाम से शिवपुरी के तौर पर प्रसिद्ध है. यही वजह है कि वह शिवपुरी से शिवपुरी पहुंचे हैं.

Advertisement

स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए मेड इन इंडिया का दिया नारा

स्थानीय जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को सामने रखते हुए प्रदेश की जनता से स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा लगाई गई भारत निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके प्रोडक्ट्स को उत्कृष्ट बताते हुए मध्य प्रदेश की धरती में कई संभावनाएं हैं.