Raisen BJP Leaders Faint: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को भाजपा नेताओं का ड्रामा देखने मिला. कोर्ट ने जैसे ही नेताओं के खिलाफ जेल वारंट जारी करने को कहा, उनकी तबीयत बिगड़ गई. दोनों वहीं बेहोश हो गए, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, रायसेन के गैरतगंज में 15 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ. अर्नीट लाल से मारपीट की घटना हुई थी. मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश जैन और भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. दोनों पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा था. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिनेश जैन और संजय जैन के खिलाफ जेल वारंट जारी करने का आदेश दिया. वारंट की बात सुनते ही दोनों नेताओं की तबीयत बिगड़ गई. वे कोर्ट में ही बेहोश हो गए, इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में दोनों नेताओं को गैरतगंज अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जेल जाने का डर
हैरानी की बात यह है कि घटना के चार महीने बीतने के बाद से दोनों आराम से खुलेआम घूम रहे थे. लेकिन, कोर्ट से वारंट जारी होने की बात सुनते ही वे बेहोश हो गए. ऐसे में इस घटनाक्रम को ड्रामेबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है. लोगों में चर्चा है जेल जाने से बचने के लिए भाजपा नेताओं ने यह ड्रामा किया है.
ये भी पढ़ें: भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप
ये भी पढ़ें: जिंदगी भर जेल में रहेगा दरिंदा, तीन साल की मासूम से किया था दुष्कर्म, कुल्फी खिलाने के बहाने से ले गया था
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की, मुखबिरी का शक था, शव के पास पर्चा छोड़ा
ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला