Collector Sudhir Kochhar: रैन बसेरा के बाहर बिलखते मिले मुसाफिर, कलेक्टर सुधीर कोचर ने खुद को बताया दोषी, मुसाफिरों से मांगी माफी

Rain Basera : कलेक्टर सुधीर कोचर ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रैन बसेरा के बाहर सर्द रात में बिलखते हुए मुसाफिर मिले. जिसके बाद इन मुसाफिरों ने कलेक्टर से आपबीती बताई. उन्होंने कर्मचारियों को निलंबित कर बेहतर व्यवस्था देने का आश्वासन देते हुए खुद को भी दोषी करार दे दिया.. इसके बाद कलेक्टर ने मुसाफिरों से माफी मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Travelers found crying outside night shelter: दमोह में सर्दी अपना सितम ढाह रही है. इस सर्दी में मुसाफिर सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. वहीं हर महीने लाखों खर्च करने के बाबजूद रैन बसेरा में ताला लटका हुआ है. बाहर सर्द हवा झेल रहे मुसाफिरों ने फुट फूट कर रोते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर को हकीकत बताई. बिलखते मुसाफिर की परेशानी सुन कलेक्टर ने खुद को दोषी बताया और उनसे माफी मांगी. साथ ही रैन बसेरा के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन करने का निर्देश दिया. 

दरअसल, कलेक्टर सुधीर कोचर ने रैन बसेरा के कर्मचारियों को निलंबित कर बेहतर व्यवस्था देने का आश्वासन देते हुए खुद को भी दोषी करार दे दिया.

जिला अस्पताल का रैन बसेरा शराबियों का अड्डा बना

दमोह शहर के बीचों बीच रैन बसेरा की दो चमचमाती इमारतें है. सरकार हर साल लाखों रुपयों रंग रोगन में खर्च करती है तो दर्जनों पलंग और बिस्तर भी खरीदारी करके तालों में बंद कर दिए गए है... एक भी मुसाफिर को रैन बसेरा का लाभ नहीं मिलता, जिला अस्पताल का रैन बसेरा तो शराबियों का अड्डा बना हुआ है.

कलेक्टर सुधीर कोचर ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

केयर टेकर कर्मचारी रात होते ही मुसाफिरों को बाहर निकालकर ताला लगाकर घर चले जाते हैं... ​​​​​​​दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने जब औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सबके सामने आ गई. नगर पालिका के अधिकारी ने जब अपने कर्मचारियों की हकीकत जानी तो वो भी भौचक्के रह गए.

लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित करने के दिए निर्देश

रैन बसेरा के बाहर बैठे मुसाफिरों ने रोते बिलखते हुए कलेक्टर को आपबीती सुनाई तो कलेक्टर ने तुरंत लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दे दिए. साथ ही मुसाफिरों को तत्काल रैन बसेरा के सुविधाओं का लाभ दिया.

Advertisement

कलेक्टर ने खुद को जिम्मेदार बताते हुए मांगी माफी

कलेक्टर सुधीर कोचर ने अपने सरकारी तंत्र की नाकामी उजागर करते हुए उन्होंने खुद को अव्यवस्था का जिम्मेदार माना और ये विश्वास दिलाया कि आगे रैन बसेरा का लाभ हर जरूरतमंद मुसाफिर को मिलेगा. दो रैन बसेरों में एक भी मुसाफिर न मिलने पर उन्होंने अफसोस जताया.

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: सरकार का वादा फेल... पर लोगों ने नहीं मानी हार, बड़वानी में ग्रामीणों ने बना दिया 80-90 फीट लंबा झूला पुल

Topics mentioned in this article