MP News: बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बर्बाद हुई फसलों को देख रोने लगा किसान

MP News : मध्य प्रदेश में 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम वजन के खेतों में गिरने से फसलें टूटकर ज़मीन में गिर गई. इस ओला वृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद होने से भारी नुकसान हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rain and hail caused havoc: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओले ने जमकर तबाही मचाई है. ओलों से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. इस बर्बादी को देखकर किसान बेहद चिंतित हैं. एक किसान अपने खेतों में हुई तबाही को देख फूट- फूट कर रो पड़ा. यह मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो निवाड़ी का बताया जा रहा है.  

बता दें कि दो दिनों से प्रदेश में मौसम ने करवट ले रखा है. कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. आसमान से लगातार हो रही आफत की बरसात ने किसानों के खेतों में पड़ी फसलों को खराब कर दिया है, जिसमें बम्होरी कला, जेवर, उपरारा, लिधौरा सहित आधा दर्जन गांवों में ओलों का कहर देखने को मिल रहा है. जिसमें किसानों की गेहूं, चना, सरसों, जवा मटर, सहित सब्जियां खेतों में टूट कर जमीन पर आ पड़ी है. करीब घंटे भर जिलों में हुई ओलावृष्टि के कारण लोग घरों में दुबक गए. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.  50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम वजन तक के ओले खेतों में गिरने से फसलें टूटकर ज़मीन पर बिछ गई है. आज की इस ओलावृष्टि से किसानों के अनुसार 50 प्रतिशत फसलें खराब हो गई है. 

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें  BJP Candidate List: छत्तीसगढ़ में BJP ने किया बड़ा उलटफेर, सात सांसदों के काटे टिकट, इन 9 चेहरों पर जताया भरोसा

Advertisement

किसानों ने मांगा मुआवजा 

लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि जब थमीं तो किसान अपनी फसलों को देखने खेतों में पहुंचे, तो तबाही के मंजर को देख एक किसान बिलख- बिलख कर रो पड़ा. फसलें बर्बाद होने से दुखी होकर गरीब किसान बेहद चिंतित हैं. किसानों ने इसके लिए सरकार से मुआवजे भी मांग की है. बता दें कि फ़रवरी महीनें में बड़े पैमाने पर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इससे प्रदेश में कई जगह किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि, सरकार ने अफसरों को प्रभावित इलाकों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोगों को अब भी मुआवजे और राहत राशि का इंतजार है. 

ये भी पढ़ें BJP Candidates List: सीधी लोकसभा सीट से BJP ने नए चेहरे पर जताया भरोसा, जानिए- कौन है डॉ. राजेश मिश्रा