Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर फिर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, सीट के लिए स्टेशन पर दिखा खौफनाक नजारा

Indian Railway News: टीकमगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महामना ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो पैसेंजरों में विवाद हो गया और यह इतना बढ़ गया कि दोनो युवक अपने परिवार के साथ ट्रेन में नहीं चढ़ सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवक सीट के लिए आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों युवकों ने एक दूसरे पर काफी देर तक जमकर लात-घूंसे चलाते रहे. इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात ये रही कि एक भी रेलवे पुलिस के जवान नजर नहीं आए. बड़ी मुश्किल से स्टेशन पर जमा यात्रियों ने दोनों युवकों को अलग किया.

टीकमगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को महामना ट्रेन में चढ़ने को लेकर दो पैसेंजरों में विवाद हो गया और यह इतना बढ़ गया कि दोनो युवक अपने परिवार के साथ ट्रेन में नहीं चढ़ सके. दरअसल, दीपावली की वापसी के चलते ट्रेन के सभी डिब्बे खचाखच भरे हुए थे. हालत इतनी बदतर थी कि गेट पर चढ़ने तक को जगह नहीं थी.

ट्रेन का इंतजार करते वक्त हुआ झगड़ा

ये मारपीट करने वाले लोग भी ट्रेन में टीकमगढ़ से बैठकर कही जाना चाह रहे थे. लिहाजा, वे अपने-अपने परिवार के साथ थे. इस दौरान दोनों युवकों के बीच इतनी तेज बहस हुई कि दो आपस में भीड़ गए. इसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर लड़ाई शुरू हो गई. इस दौरान, खूब लात घूंसे चले. बताया जाता है कि स्टेशन पर लगी कुर्सी पर बैठने को लेकर ये पूरा ड्रामा हुआ.

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना रात 8 बजे की बताई जा रही है. लड़ाई के दौरान हजारों की संख्या में मुसाफिर प्लेटफॉर्म पर थे. मगर किसी ने भी उनको नहीं बचाया और लोग तमाशा देखते रहे. मगर इन मारपीट करने वाले लोगों की महिलाएं बीच बचाव करती रही. अब सवाल यह उठता है कि रेलवे स्टेशन पर लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस कहां नदारद थी. स्टेशन पर 20 मिनट तक टिकट घर और पुलिस चौकी के सामने यह मारपीट होती रही, जो रेलवे पुलिस और उनकी पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में पहली बार: 13 दुकानदारों पर लगा कोटपा एक्ट, जानिए क्या है यह कानून

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस से जब इस मामले में बात करनी चाही, तो वह कैमरे के सामने नहीं आए और अपनी गलती पर पर्दा डालते दिखाई दिए. दरअसल, यह एक गंभीर मसला है. इसने साफ कर दिया है कि रेलवे स्टेशन पर लोग की जान माल महफूज नहीं है.

यह भी पढ़ें-  ₹1.25 करोड़ की चोरी का 24 घंटे में खुलासा! पुलिस ने बरामद की पूरी रकम, आरोपी धार से गिरफ्तार

Advertisement