Rahgiri Aanandotsav: इस दिन से होगी राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत, CM मोहन होंगे शामिल, लोक नृत्य होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

Rahgiri Aanandotsav 2026: सर्दियों के मौसम में हर साल होने वाली राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. सीएम यादव राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ करेंगे. आयोजन में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rahgiri Aanandotsav 2026 Date: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हर साल की तरह इस बार भी राहगीरी आनंदोत्सव होगा. इसकी शुरूआत रविवार, 11 जनवरी से होगी. पहली राहगीरी में सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे. आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है.

राहगीरी आनंदोत्सव का आयोजन

सर्दियों के मौसम में हर साल होने वाली राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत 11 जनवरी की सुबह कोठी रोड पर होगी. तरण ताल से कोठी पैलेस यानी करीब एक किलोमीटर तक होने वाले राहगीरी आयोजन का पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीएम यादव शुभारंभ करेंगे. आयोजन में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति दें... साथ ही इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र लोक कलाकार होंगे. आयोजन को लेकर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही कई निर्देश दिए.

इन कलाओं के महारथी देंगे प्रस्तुति

रविवार सुबह 7 बजे शुरू होने वाली राहगीरी में बड़ी संख्या में बच्चे से बुजुर्ग तक भाग लेंगे. वहीं यहां विभिन मंचों पर कलाकार गाना गाते, डांस, चित्रकारी, मलखंब और लाठी घुमाने का प्रदर्शन करते नजर आएंगे. साथ ही इस वर्ष लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने आएंगे. वहीं आयोजन में भाग लेने वाले विभिन्न तरह के चटखारे का जायका भी ले सकेंगे. बता दें कि चार रविवार को राहगीरी होगी.

12 साल पहले शुरू हुई थी राहगीरी

बता दें कि राहगीरी आनंदोत्सव की शुरुआत 2014 में स्वामी मुस्कुराके की योजना पर तत्कालीन कलेक्टर कविंद्र कियावत ने शुरू की थी. लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के लिए हर रविवार को आयोजन होता था. इसके बाद पीपली नाका क्षेत्र में भी राहगीरी शुरू की गई थी. इसकी कमान रिदम ग्रुप के कपिल यादें और सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव ने संभाली हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छतरपुर में शीतलहर: 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट, ठंड से एक व्यक्ति की मौत, स्कूलों-आंगनबाड़ी केद्रों के समय में बदलाव

ये भी पढ़ें: Success Story: रात की चौपाल से स्कूल की क्लास तक... जहां पोस्टिंग वहां किया कमाल, CM मोहन भी इनके कायल, जानें इस IAS अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: Devgarh Village: गांव के अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन ! देवगढ़ महोत्सव में लीजिए गिल्ली-डंडा, बैलगाड़ी और कंचे का फ्री में मजा

Topics mentioned in this article