Ragging Case: उई अम्मा...! जीवाजी यूनिवर्सिटी में डांस न करने पर सीनियर्स ने जूनियर्स को पीटा, ये है मामला

Ragging Case: ग्वालियर में जीवाजी यूनवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स ने उन्हें 'उई अम्मा' गाने पर डांस करने को कहा, लेकिन जब उन्होंने इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ragging Case in Jiwaji University: ग्वालियर विश्वविद्यालय में फिर सामने आया रैगिंग का मामला

Ragging in JU: ग्वालिया के जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) मे रैगिंग (Ragging Case) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवि के मैनेजमेंट संस्थान में बीबीए (BBA) व एमबीए (MBA Student) छात्र के बीच जमकर मारपीट हुई. बीबीए छठवें सेमेस्टर के छात्र हिमांशू भदौरिया व एमबीए दूसरे सेमेस्टर के छात्र प्रियांशू राजावत के बीच मारपीट होने के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बताया गया हैं कि इस दौरान बीबीए के छात्र हिमांशू ने मैनजेमेंट संस्थान की एचओडी डॉ स्वर्णा परमार को आवेदन देकर कहा कि एमबीए के सीनियर छात्र ने उसे 'उई अम्मा' गाने पर डांस करने के लिए कहा था,  साथ ही कहा डांस करते समय कपड़े भी उतारने होंगे. ऐसा करने से इनकार किया तो सीनियर ने पीटना शुरू कर दिया. छात्र ने एमबीए के छात्र अनुज राजावत, पंटू व अन्य चार छात्रों पर मारपीट कर रैगिंग के आरोप लगाए.

डिपार्टमेंट का माहौल खराब : स्टूडेंट

शिकायत करने गई छात्राओं का कहना है कि मैनेजमेंट संस्थान का माहौल खराब है. ऐसे छात्रों पर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करे. बताया गया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो एसके सिंह, ज्वाइंट प्रॉक्टर डॉ नवनीत गरुड़, डॉ निमिषा जादौन, डॉ स्वर्णा का कहना था कि अभी कोई भी आवेदन उनके पास नहीं आया है. बीबीए छात्र द्वारा दिए गए आवेदन को रजिस्ट्रार कार्यालय को भेज दिया है. इस मामले मे फिलहाल विवि का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हैं जबकि पीड़ित जूनियर स्टूडेंट दहशत में हैं.

Advertisement

प्रशासन की ओर से क्या कहा गया?

रजिस्ट्रार अरुण चौहान का कहना हैं कि  छात्रों के बीच हुए विवाद के मामले की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड व एचओडी से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ragging in JU: रैगिंग से परेशान पीड़ित छात्र ने UGC से की शिकायत, सीनियर रात भर कराते थे डांस

Advertisement

यह भी पढ़ें : UPI से लेन-देन का बना रिकॉर्ड! जनवरी में 23.48 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू से अधिक के 16.99 बिलियन ट्रांजैक्शन

यह भी पढ़ें : जीवाजी यूनिवर्सिटी: 114 में से 91 स्टूडेंट एक ही सब्जेक्ट में क्यों हुए फेल? विवि ने कहा RTI से मांगों जवाब

यह भी पढ़ें : National Science Day: रोचक है रमन प्रभाव की कहानी! जानिए कौन थे सर CV Raman?

Topics mentioned in this article