विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2023

Gwalior: PWD के इंजीनियर ने ठेकेदार से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

MP News: SPE के पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि पी के गुप्ता को तब पकड़ा गया है जब वह 15,000 रुपये की रिश्वत (Caught taking bribe) ले रहा था. सिंह ने बताया कि गुप्ता पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Gwalior: PWD के इंजीनियर ने ठेकेदार से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
फाइल फोटो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कार्यकारी अभियंता (Executive Engineer) को कथित तौर पर 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (SPE) के पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यकारी अभियंता पीके गुप्ता ने एक ठेकेदार से बिल मंजूरी के बदले पैसे की मांग की थी. यह बिल ठेकेदार की ओर से किए गए विद्युतीकरण से संबंधित था.

SPE के पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया किपी के गुप्ता को तब पकड़ा गया, जब वह 15,000 रुपये की रिश्वत (Caught taking bribe) ले रहा था. सिंह ने बताया कि गुप्ता पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अभियंता पहले ही ले चुका था 55 हजार की रिश्वत

वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता ठेकेदार ने मीडिया को बताया कि उसने जिलाधिकारी के आवास पर तीन लाख रुपये का कुछ विद्युतीकरण कार्य कराया था. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि 2.72 लाख रुपये का बिल मंजूर किया गया था और गुप्ता 70,000 रुपये की मांग कर रहा था.

ये भी पढ़ें - Harda: पूर्व पार्षद को वोटिंग के समय EVM की फोटो लेना पड़ा महंगा, कांग्रेस की शिकायत पर मामला दर्ज

वसील चुका था 55,000 रुपये 

शिकायतकर्ता ने पहले ही गुप्ता को 55,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन वह उस पर शेष 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए दबाव डाल रहा था. जिसके बाद उसने गुप्ता की शिकायत लोकायुक्त में की.

ये भी पढ़ें - कहीं भोपाल का भी न हो जाए दिल्ली जैसा हाल! 300 AQI में सांस ले रही सबसे स्वच्छ राजधानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close