
Toll on Rewa State Highway: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में रीवा स्टेट हाइवे पर टोल वसूली को लेकर वाहन मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा है. आरोप है कि अधूरे सड़क निर्माण के बावजूद टोल कंपनी द्वारा 35 किलोमीटर के भीतर दो-दो टोल प्लाजा लगाकर मनमानी वसूली की जा रही है. ये दोनों टोल प्लाजा क्रमशः करकी टोल प्लाजा और मऊ टोल प्लाजा हैं, जिनसे रोजाना हजारों रुपये की वसूली हो रही है.
20 किलोमीटर के दायरे में टोल वसूली नहीं हो
वाहन मालिकों का कहना है कि सरकार के नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में टोल वसूली नहीं की जा सकती, लेकिन यहां नियमों को दरकिनार करते हुए लगातार वसूली जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारी जबरन वसूली करते हैं और विरोध करने पर वाहन चालकों से विवाद तक कर लेते हैं.
धरने पर बैठ वाहन चालक
विरोध में सैकड़ों वाहन मालिक ब्यौहारी में सड़क किनारे धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक टोल निर्धारण का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता और 20 किलोमीटर के अंदर आने वाले वाहनों को छूट नहीं दी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
अधूरी सड़क का टोल क्यों दें?
धरना स्थल पर पहुंचे मोटर मालिक रामस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि “हम अधूरी सड़क का टोल क्यों दें? दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी ही 35 किलोमीटर से कम है. कई बार शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रह. सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.”
इस पूरे विवाद ने स्थानीय प्रशासन और टोल कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम जनता की मांग है कि जब तक सड़क पूरी नहीं बनती और नियमों का पालन नहीं होता, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए. प्रशासन को इस दिशा में अविलम्ब ठोस कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें- निवाड़ी में पुलिस हिरासत से फरार हुआ युवती हत्याकांड का आरोपी, चौकी में पुलिसकर्मियों को यूं दिया चकमा
यह भी पढ़ें- खंडवा GRP थाना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पौने दो करोड़ की फर्जी लूट, फरियादी ही निकला आरोपी