Pandit Pradeep Mishra News: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम फिर से चर्चा में हैं...इस बार मामला प्रॉपर्टी टैक्स बकाया का है. दरअसल कुबेरेश्वर धाम को संचालित करने वाली विठलेश सेवा समिति की कथित मनमानी से नापला खेड़ी ग्राम पंचायत के कर्मचारी परेशान हैं. धाम की दुकानों का एक साल का चार लाख रुपए से भी ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है लेकिन टैक्स जमा करना तो दूर की बात धाम के प्रबंधक नोटिस तक लेने तक को तैयार नहीं हैं.
1 लाख स्क्वायर फीट इलाके में फैला है परिसर
बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत नापला खेड़ी के गांव हेमा चितावलिया में कुबेरेश्वर धाम का निर्माण किया गया है. यहां ग्राम पंचायत से वर्ष 2018 में निर्माण की अनुमति मांगी गई. जिसके बाद करीब 1 लाख स्केवयर फीट एरिया में मंदिर, धर्मशाला, गौशाला, गेस्ट रूम, हाल, भोजनालय, और दुकानों का निर्माण किया गया. पंचायत समिति मंदिर और गौशाला से संपत्ति कर नहीं लेती, लेकिन दुकान, गेस्ट हाऊस और धर्मशाला व्यावसायिक उद्देश्य से संचालित किया जा रहे हैं, इसलिए पंचायत इनसे टैक्स वसूल करती है. पर परेशानी ये है कि कुबेरेश्वर धाम समिति ने बीते एक साल से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है.
नोटिस लेने से किया इनकार
बताया जा रहा है कि कुबेरेश्वर धाम का 4 लाख 20 हजार रुपए टेक्स बकाया है. टैक्स जमा नहीं करने पर ग्राम पंचायत के सचिव और अन्य कर्मचारी कुबेरेश्वर धाम पर टैक्स नोटिस लेकर पहुंचे थे. मौके पर पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला मौजूद थे और उन्होंने नोटिस लेने से साफ मना कर दिया. इसके बाद पंचायत कर्मियों को वहां से लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि यहां 200 के करीब दुकाने हैं. इनके साथ ही धर्मशाला और गेस्ट हाऊस भी हैं जिनका किराया विठलेश सेवा समिति जमा करती है. धाम की दुकानों, गेस्ट हाऊस और धर्मशाला का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है.
पंडित मिश्रा ने कहा- जल्द जमा कर देंगे टैक्स
इस संबंध में ग्राम पंचायत नापला खेड़ी के सचिव विक्रम सिंह परमार ने बताया कि चार लाख रुपए से ज्यादा का सम्पत्ति कर कुबेरेश्वर धाम का बकाया है. विक्रम सिंह ने इस संबंध में सीधे पंडित प्रदीप मिश्रा से बात की है जिसके बाद जल्द ही टैक्स जमा करने का आश्वासन मिला है. इस संबंध में धाम समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला को फोन लगाया, तो उन्होंने फोन भी नहीं उठाया. बता दें कि इससे पहले हाल ही में भीड़, भगदड़ और अव्यवस्था के चलते 7 लोगों की मौत की खबर से कुबेरेश्वर धाम चर्चा में था. तब अत्यधिक भीड़ की वजह से इंदौर-भोपाल हाईवे पर घंटों लंबा जाम रहा और हजारों लोग परेशान रहे.
ये भी पढ़ें: Bank Robbery: बैंक खुलते ही पहुंचे बदमाश, 15 किलो सोना व 5 लाख रुपये की लूट! सामने आया डकैती का CCTV Video