डिंडोरी : महान व्यक्तित्व के धनी अल्पायु में ही ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे कि वे सदैव इतिहास में स्मरण किए जाते हैं. अवंती का अर्थ है, 'जिसका कभी अंत न हो.' वीरांगना रानी अवंतीबाई ने अंग्रेजों की हड़प नीति के विरोध में मात्र 26 वर्ष की आयु में आजादी का झंडा बुलंद करते हुए प्राणोत्सर्ग कर दिया. ये बात सीएम मोहन यादव ने कही है. अवसर था डिंडोरी में आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम का. सीएम ने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई के अद्भुत साहस और पराक्रम को देखकर अंग्रेज दहशत में रहते थे. उनके बलिदान दिवस पर नमन कर हम सभी उन्हें कृतज्ञतापूर्वक स्मरण कर रहे हैं.
इन महापुरुषों की धरती रही ये धरा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डिंडोरी जिले का समना विकासखंड को तहसील बनाया जाएगा.यह वीरांगनाओं और वीरों की धरती है. यहां रानी दुर्गावती, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्याबाई, राजा रघुनाथ शाह एवं कुंवर शंकर शाह जैसे महान व्यक्तित्व जन्मे हैं. रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंती बाई और राजा रघुनाथ शाह एवं कुंवर शंकर शाह ने अपने सीमित संसाधनों से देश व स्वाभिमान के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ जमकर लोहा लिया. उन्होंने तात्कालिक समय में कठिन परिस्थितियों में सिर्फ आत्म सम्मान, राष्ट्रभक्ति को लेकर समाज को एक नई दिशा दी.
एमपी में मिल रहा ये लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. श्रीअन्न (मोटे अनाज) के लिए एक हजार रुपए प्रति क्विंटल, धान के लिए 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, गेंहू के लिए 2600 प्रति क्विंटल राशि हस्तांतरित करने वाले हैं. 10 से ज्यादा गौ-पालन करने के लिए अनुदान दिया जाएगा. इससे गौ-पालन और दुग्ध उत्पादन को बढावा मिलेगा.
'कर वसूली के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई'
पंचायत एवं ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रानी अवंती बाई की शहादत की इस पुण्य भूमि में सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रानी अवंतिबाई जैसा पराक्रम इतिहास में कम मिलता है. अंग्रेजों के शासनकाल में रानी अवंती बाई ने जनमानस के लिए कर वसूली के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई, रानी ने 26 वर्ष की उम्र में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए, आज से 150 से अधिक वर्ष पहले बताया कि न्याय और परोपकार की भावना के साथ हम हर कार्य कर सकते है.
ये भी पढ़ें- मऊगंज में हिंसा के बाद नए अफसरों ने संभाली कमान, पीड़ित परिवार से मिले कलेक्टर और SP
डिंडौरी जिले को मिली सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेंहदवानी से आईटीआई तक डामरीकरण का कार्य, शहपुरा में 132 केव्ही. का सब स्टेशन निर्माण, दनदना, राघो, नागदमन, गोरखपुर जलाशयों के पक्की नहरीकरण कार्य, नर्मदा तट पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कार्य, मूसरघाट से शहडोल मार्ग, समनापुर में तहसील कार्यालय का क्रियान्वयन, गौराकन्हारी में कन्या छात्रावास, नेवसा वाटरफॉल के समीप गाजर नदी पर बांध बनाये जाने की सौगात दी.
ये भी पढ़ें- Drug Seized: 117 Kg डोडा चूरा, 905 Kg गांजा के साथ नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने MP-Rajasthan में पकड़े 12 तस्कर