Sagar News: नागपंचमी पर पूजा करने गई गर्भवती महिला नाले में बही, 3 दिन बाद दो किमी दूर मिला शव

सागर जिले की देवरी तहसील में एक गर्भवती महिला वंदना साहू की दर्दनाक मौत हो गई. वह अपने पति और ननद के साथ नागपंचमी के दिन रामघाट मंदिर गई थी, और लौटते समय रामघाट नाले को पार करते समय तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पानी में बह गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सागर जिले की देवरी तहसील में तीन दिन पहले रामघाट नाले में बही गर्भवती महिला का शव बृहस्पतिवार सुबह 2 किलोमीटर दूर पचासीय गांव के पास झाड़ियों में मिला. महिला की पहचान वंदना साहू (22) के रूप में हुई है, जो नागपंचमी के दिन अपने पति और ननद के साथ पूजा करने रामघाट मंदिर गई थी.

पूजा के बाद जब वंदना अपने पति और ननद के साथ बाइक से घर लौट रही थी, तभी रामघाट नाले को पार करते समय तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित हो गई और वंदना पानी में बह गई. घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी.

तीन दिन बाद खोज निकाला

तीन दिन की मशक्कत के बाद सुबह जबलपुर से आई एनडीआरएफ की विशेष टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को पक्षीय गांव के पास झाड़ियों में खोज निकाला. शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.

तेज बहाव और खराब मौसम से रेस्क्यू में हुई देरी

गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद से ही प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन तेज पानी और खराब मौसम के चलते रेस्क्यू कार्य में लगातार कठिनाइयां आ रही थीं. महिला के गर्भवती होने की वजह से यह घटना और भी ज्यादा भावुक कर देने वाली रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में जानलेवा फायर करने वाले बदमाश गिरफ्तार, दो बंदूक और देसी कट्टा सहित बाइक बरामद