Poshan Abhiyaan: पोषण के लिए जन आंदोलन! MP में इस तारीख से शुरू हो रहा है अभियान, ये कार्यक्रम हाेंगे

Poshan Abhiyaan: कुपोषण के खिलाफ लड़ाई जारी है. इसी को लेकर हर साल पोषण अभियान के दौरान पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि "मेरा आग्रह है कि आप अपने क्षेत्र में इससे जुड़े जागरूकता अभियान का जरूर हिस्सा बनें."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Poshan Abhiyaan: पोषण पखवाड़ा

Poshan Abhiyaan in MP: मध्य प्रदेश में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर लोागों व्यवहार में परिवर्तन कर कुपोषण को कम करने के लिए पोषण अभियान चलाया जा रहा है. हर साल पोषण अभियान के तहत पोषण को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है. इस साल सातवां पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा 'जीवन के प्रथम 1000 दिवस' पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने व्यापक प्रचार-प्रसार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंध तथा बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपने पर बाल जैसे थीम पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये कार्यक्रम होंगे

पोषण पखवाड़ा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर, परियोजना एवं जिला स्तर की गतिविधियों में स्थानीय पोषण संसाधनों की को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, सामुदायिक जागरूकता और पोषण संवेदनशील कार्यक्रम जैसे आयोजन किए जाएंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों में दैनिक गतिविधियों की तिथिवार थीम आधारित कैलेंडर तैयार किया गया है. सभी जिलों में पखवाड़ा के दौरान साइकिल रैली, पोषण रैली, प्रभात फेरी, गर्भवती महिलाओं और धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं के साथ पोषण ट्रैकर में हितग्राही मॉडल पर समूह चर्चा, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच, एनीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

Advertisement
पोषण पखवाड़ा के दौरान लोक स्वस्थ एवं परिवार कल्याण, आयुष, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण, शहरी विकास सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

अधिकारियों का क्या कहना है?

मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग की आयुक्त सूफिया फारूकी वली ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि पोषण पखवाड़ा के दौरान जिले में प्रत्येक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाये. पोषण शपथ भी दिलाई जाए. आंगनबाड़ी केंद्र सहित प्रत्येक स्तर से प्रतिदिन दिवस आयोजित गतिविधियों के आधार पर अधिकतम पांच गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ एवं हितग्राहियों की श्रेणीवार संख्या भारत सरकार के पोर्टल https://poshanabhiyaan.gov.in के डैशबोर्ड पर अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Bhopal Lucknow Vande Bharat: लखनऊ जाने वाले यात्री ध्यान दें! MP को मिली वंदे भारत, UP का सफर होगा आसान