Poonam Pandey in Ramlila: लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री; संतों का विरोध, कंप्यूटर बाबा ने ये कहा

Poonam Pandey in Luv Kush Ramleela: कंप्यूटर बाबा ने कहा कि “रामलीला सनातन संस्कृति की स्थायी परंपरा है और इसके पात्रों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए, ताकि दर्शकों की आस्था आहत न हो. अगर इस तरह की लीलाएं दिखाई जाती रहीं तो लीला बंद होने की नौबत आ जाएगी.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Poonam Pandey in Ramlila: लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री; संतों का विरोध, कंप्यूटर बाबा ने ये कहा

Poonam Pandey Ramlila Row: दिल्ली में लव कुश रामलीला (Ramlila) में अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) को पात्र देने के फैसले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी बोल्ड छवि के लिए मशहूर पूनम पांडे की एंट्री पर जहां सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है, वहीं संत समाज के प्रतिनिधि भी खुलकर विरोध कर रहे हैं. भिंड पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने इस मुद्दे पर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने रामलीला समिति के अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि रामचरितमानस में भगवान राम की लीलाएं उनके चरित्र और आदर्श पर आधारित हैं. इसलिए पात्र चयन में विवेक और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.

मंदोदरी की जगह ये किरदार दिया जाए : कंप्यूटर बाबा

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि “अध्यक्ष को इतने वर्षों से रामलीला करते-करते भी यह समझ नहीं आई कि किसे कौन सा पात्र देना चाहिए. हम यह नहीं कह रहे हैं कि पूनम पांडे को पात्र न दें, लेकिन उनके लिए उपयुक्त किरदार चुना जाना चाहिए. मंदोदरी की जगह शूर्पणखा का पात्र दिया जाए, जो जैसा हो उसे वैसा ही चरित्र का निभाने के लिए पात्र देना चाहिए. शूर्पणखा का किरदार दो, मंदोदरी का ही क्यों? पात्र का चयन चरित्रानुसार होना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि “रामलीला सनातन संस्कृति की स्थायी परंपरा है और इसके पात्रों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए, ताकि दर्शकों की आस्था आहत न हो. अगर इस तरह की लीलाएं दिखाई जाती रहीं तो लीला बंद होने की नौबत आ जाएगी.”

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो जैसा है, उसे वैसा ही पात्र दिया जाए.

यह भी पढ़ें : Navratri 2025: दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार; दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बदहाल, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग

यह भी पढ़ें : Heritage Hotel: उज्जैन में हेरिटेज होटल की बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी; बदमाशों ने ऐसे बनाया शिकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में गरबा को लेकर सियासत जारी; अब BJP MLA ऊषा ठाकुर ने गरबा ड्रेस व टैटू को लेकर दिया ऐसा बयान