सिंधिया के गढ़ में राजनीतिक घमासान, नगर पालिका अध्यक्ष को हटाना चाहते हैं भाजपा के ही पार्षद

Shivpuri BJP Clash: शिवपुरी में भाजपा के ही दो नेताओं में आपस में ठन गई है. नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिला कलेक्टर को 12 भाजपा पार्षदों ने सौंपा अपना इस्तीफा

Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Adhyaksha) में अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने के मामले ने अब और ज्यादा तूल पकड़ ली है. पहले तमाम नाराज पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. लेकिन, अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद अब पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग के साथ नारेबाजी की है. बता दें कि पार्षद अध्यक्ष को हटाने के लिए पिछले तीन महीने से मांग कर रहे हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के लिए पार्षदों ने सौंपा इस्तीफा

पार्षदों ने लगाए अध्यक्ष पर ये आरोप

नाराज पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रही हैं और क्षेत्र में उनके वार्डों में विकास कार्य रुके पड़े हैं. वहीं, ये नाराज पार्षद उन नगर पालिका शिवपुरी के कई भ्रष्टाचारों को उजागर करके कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. फिलहाल, भाजपा नाराज पार्षदों को मनाने में जुटी है और अध्यक्ष को हटाने के मूड में नहीं है.

इन पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

नगर पालिका शिवपुरी में भाजपा के 12 पार्षदों ने इस्तीफा देकर अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के पांच पार्षद भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी भाजपा पार्षदों के साथ अपना इस्तीफा सौंपा है. जबकि, एक निर्दलीय पार्षद ने भी अध्यक्ष को हटाने की मांग के साथ अपना इस्तीफा कलेक्टर जिला शिवपुरी को सौंपा है.

कलेक्टर को इस्तीफा सौंपने से पहले हनुमान जी को सौंपा अपना इस्तीफा

ये भी पढ़ें :- धार में किसानों का फसल हो रहा लगातार बर्बाद, कलेक्टर और डीडीए एग्रीकल्चर को सौंपा आवेदन

कलेक्टर के पहले भगवान को सौंपा इस्तीफा

भाजपा और कांग्रेस दोनों के नाराज पार्षदों ने हनुमान जी की कसम खाकर यह मोर्चा खोला था कि जब तक नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी को नहीं हटा देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. इसी बात को लेकर वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. अब हनुमान जी को पहले अपना इस्तीफा सौंप कर ये सभी जिला कलेक्टर को इस्तीफा सौंपने पहुंचे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- चलती कार से कूदी महिला, जोर-जोर से लगाई गुहार- मुझे बचा लो...टीकमगढ़ का वीडियो वायरल

Topics mentioned in this article